NATIONAL NEWS

ऊर्जा मंत्री ने बज्जू में कन्या महाविद्यालय का किया शिलान्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 19 जून। ऊर्जा मंत्री श्री भवंर सिंह भाटी ने बज्जू में 4.50 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का सोमवार को शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि आजादी बाद से वर्ष 2018 तक प्रदेश में 230 महाविद्यालय थे, जो कि बढ़कर अब लगभग 500 हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं के लिए बज्जू में पृथक से महाविद्यालय खुलवाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। इसके लिए प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के भरपूर अवसर देने चाहिए।उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो दो घरों को रोशन करेगी। इसके लिए बालिका शिक्षा का प्रोत्साहन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बालिकाओं द्वारा शिक्षा, विज्ञान एवं खेल क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं। कन्या महाविद्यालय खुलने से बज्जू क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पानी-बिजली तंत्र का सुदृढ़ीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंहगाई राहत शिविर के माध्यम से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की है। मंहगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करते हुए 100 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न राहत प्रदान करवाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजन बालिका शिक्षा के लिए अपने आस-पास के सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करें। इससे प्रदेश की साक्षरता दर बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने भवन निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से समय पर करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बज्जू सरपंच कप्तान मोहन लाल गोदारा, एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर, हुक्कमा राम बिश्नोई, गणपत राम सिगड़, हजारी राम गेदर, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बी आर के रंजन, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह राठौड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस खान, अतिरिक्त विकास अधिकारी अर्जुनदान बिट्टू, बनवारी लाल पूनिया, प्रताप सिंह भाटी, बीरबल पूनिया, राजेन्द्र शर्मा, कॉलेज प्रिंसिपल रेनू वर्मा मौजूद रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!