जयपुर: भारतीय प्रशासिक सेवा की अधिकारी उषा शर्मा राज्य की मुख्य सचिव बन गई है. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है. कार्मिक विभाग ने ऊषा शर्मा को RSMML अध्यक्ष पद का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. वहीं निरंजर आर्या मुख्यमंत्री सलाहकार होंगे. कार्मिक विभाग ने इसके भी आदेश जारी कर दिए हैं. निरंजन आर्य सोमवार को ही सेवानिवृत हुए हैं. आपको बता दें कि शर्मा 1985 बैच की अधिकारी है. वह साल,2012 में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गई थी. राजस्थान में करीब तेरह साल बाद फिर से कोई महिला मुख्य सचिव बनाई गई है. इससे पूर्व 2009 में अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही खुशाल सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया था
पिछली गहलोत सरकार में ऊषा पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव रह चुकी:
इससे पहले 1985 बैच की IAS ऊषा शर्मा को केंद्र ने युवा मामलात मंत्रालय में सचिव पद से रिलीव किया है. इससे पूर्व वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में DG, केंद्रीय ARD में अतिरिक्त सचिव और केंद्र में पर्यटन मंत्रालय में एडीजी पर्यटन पद पर रह चुकी है. पिछली गहलोत सरकार में ऊषा पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव रह चुकी है. इसके अलावा वे यूडीएच सचिव,नागरिक उड्डयन सचिव,पर्यटन सचिव उद्योग सचिव, जेडीसी और बूंदी व अजमेर कलेक्टर के रूप में राजस्थान सरकार में अपनी भूमिका निभा चुकी है. पिछली गहलोत सरकार में कुशाल सिंह को जिस तरह मुख्य सचिव बनाया था. वैसे ही महिला ब्यूरोक्रेसी प्रमुख के तौर पर ऊषा शर्मा आ रहीं हैं.
Add Comment