बीकानेर, 10 सितम्बर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संभाग के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय डूंगर महाविद्यालय मे संचालित बीबीए तथा बीसीए स्नतात्तक में प्रवेश के लिए तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र पुरोहित ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बताया कि बैचलर इन बिजनिस एडमिनिस्ट्रेशन ‘बीबीए’ तथा बैचलर आॅफ कम्प्युटर एप्लीकेशन ‘बीसीए’ डिग्री कोर्स की तारीख 17 सितम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई हैं। तारीख बढ़ा देने से इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रवेश का एक और अवससर मिल गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 2 सितम्बर को जारी एक आदेशानुसार 10 सितम्बर तक प्रवेश तिथि बढ़ा दी थी।
प्राचार्य पुरोहित ने बताया कि इच्छुक छात्र- छात्राऐं राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु केन्द्रियकृत वेबसाइट पर उपलब्ध काॅमन एडमिशन फाॅर्म ‘सीएएफ’ पर जाकर आॅनलाइन फाॅर्म भरना होगा जिसका प्रिंट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक करवाना होगा।
Add Comment