विधायक जेठानंद व्यास सहित पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, एसपी व सेन्य अधिकारी की मौजूदगी में हुआ आर्ट गैलेरी का लोकार्पण
बीकानेर // यदि आपको बीकानेर के कला, साहित्य, संस्कृति, खान-पान व बीकानेर के इतिहास की जानकारी लेनी हो तो अब आपको पूरा बीकानेर देखने की जरूरत नहीं है । आप एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर का दर्शन कर सकते हैं । स्वाधीनता दिवस के मौके पर बीकानेर को यह आर्ट गैलरी एक सौगात के रूप में मिली है । गुरुवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ भवन में इसका विधिवत उद्घाटन हुआ । इस दौरान दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, नगर विधायक जेठानंद व्यास, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर नर्मता वृष्णी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह, श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा, उद्योगपति लीलम चंद सिपानी, समाजसेवी जगदीश राठी, कान्या सिंह सहित शहर के अन्य उद्योगपति गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद थे । इस आर्ट गैलरी के भव्य लोकार्पण समारोह के शहर वासी साक्षी बने ।
इस मौके पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसीया लंबे समय से बीकानेर दर्शन कराने के लिए एक आर्ट गैलरी पर काम कर रहे थे । उनके अथक प्रयासों से अब बीकानेर वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है । कोई व्यक्ति यदि बीकानेर को समझना चाह रहां हैं तो उन्हें उद्योग भवन में आना होगा और एक ही छत के नीचे उन्हें पूरे बीकानेर के दर्शन हो जाएंगे । उन्होंने पचीसिया को इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर शुभकामनाएं दी । इस दौरान आईजी ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि आर्ट गैलरी कई मायनो में बीकानेर व प्रवासी बन्धुओ के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी । उन्होंने इसके लिए जिला उद्योग संघ को बधाई दी । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि आर्ट गैलरी देखने बाद लगा कि वास्तव में मैं जितना बीकानेर को जानती थी उससे अधिक अब आर्ट गैलरी को देखने के बाद मुझे बीकानेर समझ आया है । यह आमजन के लिए बहुत उपयोगी रहेगी । एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि बीकानेर का भाईचारा अनूठा है यहां का खान-पान जितना मीठा है उतने ही यहां के लोग व्यवहार में मीठे हैं । मंचस्थ कान्या सिंह ने बीकानेर पर अपनी एक कविता भी पेश की । दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने भी आर्ट गैलरी की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में यह बहुत बड़ा काम हुआ है इसलिए पूरी टीम को बधाई दी ।
500 वर्षों के इतिहास का संकलन है आर्ट गैलरी में : पचीसिया
इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा कि आर्ट गैलरी बनाने का आईडिया एक साल पहले आया था । इसके लिए संविधान निर्माण समिति के दृश्य को मूर्तियों के जरिए साकार किया है । इस आर्ट गैलरी में 500 वर्षों के बीकानेर का इतिहास छुपा हुआ है । यहां आपको कला, साहित्य, संस्कृति व खानपान सहित सभी बीकानेरी रिवाज देखने को मिलेंगे । इससे पहले जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू ने मंच पर बैठे सभी अतिथियों का परिचय कराया और आयोजन पर प्रकाश डाला । पर्यायवरण प्रेमी शिवराज सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा | मंच संचालन रविंद्र हर्ष ने किया ।
यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, कोषाधिकारी धीरज जोशी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा, जगदीश चौधरी, पी. सी. गोयल, वर्तमान उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, नरेश मित्तल, संयुक्त सचिव के.के. मेहता, कोषाध्यक्ष पारस डागा, चम्पालाल डागा, परवेश गोयल, एडवोकेट राजेश लदरेचा, कर्नल हेम सिंह, सीए माणक कोचर, सीए जसवंत सिंह बैद, सीए राहुल पचीसिया, सीए मुकेश शर्मा, सीए अंकुश चोपड़ा, एडवोकेट गणेश शर्मा, एम.एस. फगेडिया, बेगराज नागपाल, विजय नौलखा, मनमोहन कल्याणी, सुशील बंसल, प्रकाश ओझा, लूणकरण सेठिया, पिंटू राठी, कालूराम प्रजापत, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, सलीम सोडा, विनोद गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, नरसिंह दास मिमाणी, डूंगरमल स्वामी, राजेश मुंजाल, ओमप्रकाश मोदी, संजय गोयल, पूनमचंद कच्छावा, जगमोहन मोदी, सुरेंद्र बांठिया, पवन अग्रवाल, पीयूष सिंघी, शुभम लड्ढा, रोहित पित्ती, संदीप बाहेती, विपिन मुसरफ, डूंगर मल प्रजापत, विमल चोरड़िया, अशोक गहलोत, विजय जैन, अश्विनी पचीसिया, किसन सींगी, भंवरलाल चांडक, ओमप्रकाश करनानी, विजय चांडक, श्रीराम सिंघी, राजकुमार पचीसिया, शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, तोलाराम तंवर, अरुण झंवर, किशनलाल बोथरा, शांतिलाल भूरा, मनोज चांडक, मक्खन बजाज, एम.एम. मूंधड़ा, महावीर दफ्तरी, अंकित यादव, किशन मूंधड़ा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, बलवंत राय डोगरा, गुरदीप शर्मा, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, बनवारी लाल शर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इनको किया गया सम्मानित
स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर की विभिन्न क्षेत्रों की 8 प्रतिभाओं मांगीलाल सुथार, अजीज भुट्टा, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, विनोद शर्मा, भरत राज, रतन तंबोली को माला व साफा पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Add Comment