एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल ने किया कैंसर अवेयरनेस हेल्थ टॉक शो का आयोजन
जयपुर: एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल मानसरोवर व वीमेन इम्पोवरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित एच सी जी कैंसर सेंटर सेक्टर -5 शिप्रापथ,मानसरोवर ,जयपुर के बेसमेंट हाल में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कैंसर अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया।
हेल्थ अवेयरनेस कैंप में एच सी जी कैंसर हास्पिटल के अनुभवी डॉ जितेंद्र पहलाजानी ( कंसलटेंट मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट ) द्वारा कैंसर के बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी हुई और डॉ जितेंद्र ने लोगो के द्वारा पूछे गये सवालों का निदान किया। अवेयरनेस टॉक में महिलाओं का निशुल्क मेमोग्राफी, पैप स्पमेर व पुरुषों का निशुल्क पी एस ए टेस्ट किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर मनमीत कौर रही और ब्रह्मकुमारीज से भावना,और शिक्षिका पद्मा , समाज सेविका सरोज चौहान, भावना सारस्वत, व्यास कृष्णा पाठक, सुनैना सैनी,और रुद्र फाउंडेशन की शोभना ,और राहुल मेघवंशी मौजुद रहे
सोसाइटी की फाउंडर एण्ड प्रिसिडेंट सुशीला सारस्वत और सचिव सूरज पाल कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने डॉ का सम्मान किया जिसमे सुनीता सैनी संतोष सारस्वत चंदा शर्मा मौजूद रहे हॉस्पिटल के असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर कृष्ण कान्त गौर ने सभी का आभार व्यक्त किया आयोजित टॉक शो में लगभग 50 सदस्यों के इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Add Comment