NATIONAL NEWS

एडवेंचर सोसायटी के पूर्व सचिव ‘बाबा’ के निधन पर दी श्रद्धांजलि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी के पूर्व सचिव व पर्वतारोही मुरलीधर पारीक ‘बाबा’ के निधन पर एडवेंचर सोसायटी व हिमालय परिवार के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की । सोसायटी सचिव आर के शर्मा ने बाबा के जीवन चरित पर प्रकाश डाला व विभिन्न एक्सपीडिशन में उनकी भागीदारी, अन्य खेलों के प्रति उनके समर्पण के बारे में उपस्थितों को बताया । डा. सुषमा बिस्सा, नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, रामकरण चौधरी, रमाकांत शर्मा, बिहारी लाल शर्मा, डा. आर पी एस तोमर ने इनके निधन को साहसी खेलों को समर्पित बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया वहीं बीकानेर से बाहर निवास कर रहे पायोनियर्स ने गूगल मीटिंग के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किये जिनमें दिनेश मिश्रा, अशोक शर्मा से.नि. एयर वाईस मार्शल, योगेश्वर नारयण शर्मा, सीताराम कच्छावा, डा. आर पी बेनिवाल, के के बोहरा, सुरेन्द्र खटोड़, आर के चौधरी, जी सिंह मक्कड़, आर के शर्मा सहित अन्य साहसप्रेमियों ने भाग लेकर उद्गार व्यक्ति किये ।साइकिल यात्रा, पदयात्रा व पर्वतारोहण अभियानों में शामिल रहे, पर्यावरण संरक्षक, खेल प्रशिक्षक मुरली बाबा का गत दिनो दिल्ली में निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार नोखा में किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!