NATIONAL NEWS

एनआरसीसी में ऊँटों की स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषणिक प्रबन्धन पर समन्वयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर । भा.कृ. अनु. प.-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एन. आर. सी.सी.), बीकानेर एवं राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऊँटों की नूतन स्वास्थ्य देखभाल व पौषणिक प्रबंधन विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ.अशोक कुमार, सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य) ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते परिवेश में पोषण की आवश्यकता अनुरूप ऊँटनी के दूध से बने उत्पादों का चलन बढ़ना चाहिए वहीं इसे और अधिक वैज्ञानिकता की कसौटी पर खरा उतारने के प्रयास जारी रखे जाएं.
इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू ने कहा कि बदलते परिवेश में उष्ट्र पालन से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के साथ ऊँटों के अद्यतन आहार एवं पौषणिक प्रबंधन की विशेष आवश्यकता है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र के पशु चिकित्सकों और पशु चिकित्सा विस्तार व्यावसायकों के ज्ञान को अद्यतन करना था साथ ही पशुओं की बेहतर उत्पादकता के लिए ऊँट स्वास्थ्य देखभाल और पोषण प्रबंधन हेतु नवीनतम तकनीकी के संबंध में छात्रों और अन्य हितधारकों को अवगत करवाना रहा । डॉ.साहू ने ऊँटनी के औषधीय दूध एवं इससे निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता पर भी अपने विचार रखें ।
। इस अवसर पर ऑनलाईन जुड़े डॉ. सुश्रीरेखा दास ने कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया ।

डॉ अशोक कुमार, एडीजी, आईसीएआर ने वन हैल्थ प्रोग्राम के मध्यनजर ऊँटों की भूमिका पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया साथ ही केन्द्र की ओर से डॉ. आर.के.सावल, प्रधान वैज्ञानिक ने ‘एडवेंसेज इन फीडिंग एण्ड न्यूट्रेशन मैनेजमेंट’, डॉ. राकेश रंजन ने ऊँटों में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियों विषयक अपने व्याख्यान भी प्रस्तुत किए ।
केन्द्र में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.राकेश रंजन, प्रधान वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि केन्द्र की इस बैठक में एनआरसीसी वैज्ञानिकों वैज्ञानिकों के साथ-2 देशभर से विभिन्न संस्थानों आदि के लगभग 125 से अधिक प्रतिभागी जुड़े । उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया । अत : इससे निश्चित रूप से पशुपालकों व कार्यक्षेत्र संबद्ध पशु चिकित्सकों, शोध विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा. यह प्रशिक्षण 30 मई तक चलेगा.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!