बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर ने श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के साथ आज एक निशुल्क चिकित्षा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया . शिविर में 70 से अधिक मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया, निःशुल्क जांचे बीपी, शुगर, इ सी जी, हाइट & वेट की गयी, अपैक्स हॉस्पिटल के डॉ विश्वजीत सिंह शेखावत ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की . इस अवसर पर समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष राम लाल जी भोभरिया, जिला मंत्री भंवर लाल लिम्बा, कोषाध्यक्ष किशन लाल गेधर, प्रचार मंत्री बस्तीराम आदि ने शिविर में सहयोग दिया
एपेक्स हॉस्पिटल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गुरजीत कौर ने बताया की भविष्य में भी अन्य समाजो के साथ ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे लोगो में चिकित्सा के प्रति जागरूकता घर घर पहुंचाई जा सके .
एपेक्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के सलीम चिश्ती ने बताया की शिविर में समाज के लोगो ने एपेक्स हॉस्पिटल की टीम का स्वागत सत्कार कर के पूरा सहयोग किया . डॉ विश्वजीत शेखावत और सलीम चिश्ती ने कुम्हार समाज के पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment