बीकानेर।एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में स्वास्थ्य पर चर्चा आयोजित की गई।
एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ आर पी अग्रवाल ने बताया वर्तमान समय में दिनचर्या,खान पान आदि तरीके से प्रत्येक व्यक्ति मधुमेह (शुगर) से ग्रसित रहने लग गया है आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ जन्मजात बच्चे भी इससे ग्रसित हो रहे हैं जो की एक चिंता का विषय है,कुछ लोगों के शरीर में हार्मोन परिवर्तन होने से आज के समय में अनेक लोग इन्सुलिन भी ले रहे हैं,जो की एक चिंता का कारण हैं।
लोगों को अपने खान पान के तरीके में बदलाव करके ही किया जा सकता है,सही समय पर नाश्ता,खाना आदि करके हो सकता है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कोठारी, डॉ अर्तबंधु शाहू(निदेशक NRCC),देव किशन चांडक (गो सेवक समाजसेवी),शिव भगवान अग्रवाल(कंदोई संपत्ति ट्रस्ट) गो सेवक किशन सोमनी आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ गुरजीत कौर (डिप्टी मेडिकल अधीक्षक) ने किया,कार्यक्रम में डॉ,मेजर राजेश्वर सिंह भाटी ने बताया की शिविर में निः शुल्क परामर्श,बी पी,शुगर, ईसीजी,लिपिड प्रोफाइल,CBC आदि जांचे की गई,शिविर में 50 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ गया,साथ मधुमेह की जानकारी सावधानियां बताई गई ।
कार्यक्रम मै सेल्स हेड नवीन मुदगल, सलीम चिश्ती, संजय खान, योगेश पंवार आदि उपस्थित रहे।
Add Comment