NATIONAL NEWS

एपेक्स हॉस्पिटल में डॉ. अखिलेश शेखावत डॉ. हरीश अग्रवाल ने दिया हेल्थ टॉक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह में आज डॉ. अखिलेश शेखावत जनरल सर्जन डॉ. हरीश अग्रवाल यूरोलॉजिस्ट द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनने के लिए व्याख्यान दिया गया। डॉ. अखिलेश ने बताया की आजकल पेट की अधिकतर बीमारियों का कारण कॉन्सटिपूशन (कब्जी ) है। जिससे की अनेक रोग जैसे – पाइल्स, आंतो में सूजन, पेट दर्द आदि समस्याएं उत्त्पन्न होती है। खान-पान से हम इस समस्या को कम कर सकते है। डॉ. हरीश अग्रवाल ने बताया की किसी भी प्रकार के यूरोलॉजिकल समस्या के लिए पहले डॉ. से परामर्श लेना चाहिए जिससे की यह पता लगाया जा सके की मरीज के गुर्दे में पत्थरी या पेशाब की नली में पत्थरी तो नहीं है। यह अधिक उम्र के लोगो में प्रोस्ट्रेट की समस्या भी अधिक पायी जाती है तो जांच के आधार पर उनका इलाज या ऑपरेशन करना पड़े तो उसके आधार पर उपचार सही ढंग से किया जा सके, पत्थरी न बने उसके लिए डॉ. हरीश ने बताया की खाने में बीज की सब्जी जैसे- टमाटर , बैंगन, भिंडी का सेवन कम करे और अधिक मात्रा में पानी या तरल पदार्थ का सेवन करे। इसके साथ ही पुरुषो में निःसंतानता(बांझपन) का इलाज भी संभव है।
इस अवसर पर डॉ. गुरजीत कौर डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने कार्यक्र्म का संचालन किया तथा आये हुए मुख्य अतिथियों को गुलदस्ते देकर सम्मान करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामदयाल सारण (ऊन मंडी) जगदीश पेरिवाल (धान मंडी,अध्यक्ष), श्री जय दयाल (अनाज मंडी अध्यक्ष), श्री किशन सोमानी, सलीम चिश्ती, योगेश पंवार , अनीश नायर आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!