बीकानेर। महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर 3 राज गर्ल्स बटालियन जोधपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रवेशित छात्राओं की एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की नव प्रवेशित 85 छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।
एनसीसी भर्ती मापदंडों में शारीरिक परीक्षण एनसीसी ऑफिसर नायक सूबेदार भंवर सिंह व हवलदार हिम्मत सिंह ने ने प्रात 8:00 बजे करणी सिंह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ तथा कॉलेज सभागार में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का संचालन जिसमे प्राचार्य अभिलाषा आल्हा व सीटीओ ऋचा मेहता ,कविता जोशी की मौजूदगी में हुआ।
Add Comment