NATIONAL NEWS

एमजीएसयू को मिला महिला बास्केटबाल के क्षेत्र में बड़ा दायित्व भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने जारी किया सत्र 2023-24 का खेल प्रतियोगिता केलेंडर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एमजीएसयू आयोजित करेगा अंतर विश्वविद्यालयी पश्चिम क्षेत्र महिला बास्केबाल टूर्नामेंट

बीकानेर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर को पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित कराने की जिम्मेदारी प्रदान की है। मंगलवार को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा जारी कलेण्डर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर को उक्त प्रतियोगिता आवंटित की गई है।
मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थिति इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में उपलब्ध सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रतियोगिता को आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
आयोजन का आवंटन होने पर विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं कुलसचिव श्री अरूण प्रकाश शर्मा द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय संघ के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर कुलपति दीक्षित ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय की पहचान स्पोर्ट्स हब के रूप में होगी तथा परिसर में खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स सहायक निदेशक यशवंत गहलोत भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!