
बीकानेर।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा मुख्य परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्रों भरने की तिथियों में वृद्धि की गई है ।
विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्नातकोत्तर, एलएलबी , एल एल एम सहित बी एड एवं एम एड की सभी कक्षाओं के आवेदन पत्र अब बिना लेट फीस के 20 जून तक भरे जा सकेंगे ।जबकि इन सभी कक्षाओं के आवेदन पत्र ₹100 लेट फीस से 21 जून से 25 जून के मध्य भरे जा सकेंगे तथा दुगनी फीस से फार्म भरने की तिथि 26 जून से 30 जून तक बढ़ा दी गई है ।इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के सभी कक्षाओं में परीक्षा या नामांकन फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 4 गुना फीस से परीक्षा आवेदन पत्र 16 जून से 20 जून के मध्य तक भरने की छूट दी है ।विद्यार्थी यह परीक्षा व नामांकन फार्म भरने के पश्चात यह आवेदन पत्र महाविद्यालय खुलने पर तीन दिवस में संबंधित महाविद्यालय में जमा करवा सकेंगे।
Add Comment