महाजन। जागो जनमत अभियान के तहत आज सोमवार को एम डी कालेज महाजन के विधार्थियों ने आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ ली ।इस अवसर पर विधार्थियों ने मतदान से जुड़े विभिन्न प्रकार के बेनर व स्लोगन तख्तियों पर लिखें ।
‘वोट हमारा है अनमोल,कभी न लेंगे इसका मोल’ , ‘छोड़ अपने सारे काम , चलो करें पहले मतदान’ , ‘सभ्य देश की क्या पहचान,शत् प्रतिशत हो मतदान’ जैसे नारों के साथ मतदान जागरूकता के प्रति शपथ ली ।
प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह ने विधार्थियों को शपथ दिलाई कि राजस्थान में 25 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में हम युवा देश के उज्ज्वल भविष्य होने के नाते भ्रष्टाचार रहित मतदान का प्रयोग करेंगे। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन, सी विजिल ऐप , मतदाता सूची में नाम देखने समेत चुनावों से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को समझाया । महाजन पत्रिका संवाददाता लूणाराम वर्मा ने युवाओं को स्वच्छ व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करके अपने कर्तव्य निभाने का आव्हान किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह है क्योंकि वे पहली बार मतदान करेंगे। विधार्थियों के साथ साथ महाविद्यालय स्टाफ व व्याख्याताओं ने भी शत् प्रतिशत मतदान की शपथ ली । इस अवसर पर सपना वर्मा , पुजा स्वामी , बसकरी बैनीवाल , अनुसुईया, रेखा छिम्पा, पुष्पा , रेखा, हसीना बानो , आरती , माया, मनोज , उदाराम आदि उपस्थित रहें ।
Add Comment