NATIONAL NEWS

एयरपोर्ट अथॉरिटी को सरकार मुफ्त में देगी 64.43 एकड़ जमीन:बाड़मेर में बनेगा सिविल एयरपोर्ट, पूरा होगा हवाई यात्रा का सपना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एयरपोर्ट अथॉरिटी को सरकार मुफ्त में देगी 64.43 एकड़ जमीन:बाड़मेर में बनेगा सिविल एयरपोर्ट, पूरा होगा हवाई यात्रा का सपना

बाड़मेर

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 5 साल से अटके एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 64.43 एकड़ जमीन अवाप्त के लिए 5.70 करोड़ रुपए की मंजूरी जारी की है। अब यहां के लोगों काे 5 साल पहले हवाई सेवा का दिखाया सपना पूरा होगा। नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान ने 5 मार्च को एक आदेश जारी कर उत्तरलाई में एयरपोर्ट पर नवीन स्थाई सिविल एन्क्लेव की स्थापना व एप्रोच रोड के लिए 64.43 एकड़ भूमि अवाप्त करने का अनुमोदन करते हुए 5.70 करोड़ के बजट का भी प्रावधान कर दिया है।

दरअसल, पिछली कांग्रेस सरकार के समय से जमीन आवंटन की प्रक्रिया अटकी हुई थी। उतरलाई एयरफोर्स हवाई अड्‌डे के पास सिविल एयरपोर्ट की घोषणा 2019 में हुई थी, लेकिन 5 साल बीत गए। एयरपोर्ट शुरू करने के लिए कई प्लान बदले, लेकिन सिविल एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ। अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इसे गति मिली है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयासों से हवाई अड्‌डे का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

उतरलाई में सिविल एन्क्लेव के लिए 125 बीघा जमीन निजी खातेदारी से अवाप्त की जाएगी। इसके लिए सरकार से स्वीकृति और बजट दोनों मिल गया है। अब एसडीएम इन खातेदारों को 5.70 करोड़ रुपए के बांड जारी करेगा। यह जमीन उतरलाई एयरफोर्स के पीछे की तरफ है। यहां तक करीब 5 किमी एप्रोच रोड ले जाई जाएगी। इसके लिए 32.08 बीघा जमीन है। यहां एयरफोर्स के सहारे ही टर्मिनल बनेगा।

इसके बाद एयरफोर्स के रनवे तक संबंधित फ्लाइट की बस से यात्रियों को ले जाएगा। फ्लाइट उड़ने के लिए रनवे एयरफोर्स का ही इस्तेमाल होगा। जोधपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर ही इसे 10-15 साल की आवश्यकताओं को देखते हुए बनाया जा रहा है। यहां यात्री टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन और लिंक टैक्सी वे, कार पार्किग, ऑफिस, सड़क नेटवर्क और अन्य हवाई अड्‌डे की बुनियादी ढांचा बनेगा। यह जगह उतरलाई एयरबेस के पीछे की साइड है, ऐसे में इसके लिए 5-6 किमी एप्रोच सड़क बनेगी।

जमीन अवाप्त के बाद शुरू होगा काम

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से उतरलाई में एयरपोर्ट बनाने की पहले से स्वीकृति दी है। ऐसे में अब जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। जमीन अवाप्त होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया टर्मिनल व एप्रोच रोड का काम शुरू करवा सकेगी। टर्मिनल बनने के बाद बाड़मेर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

यूं चली हवाई यात्रा की प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने साल 2019 में बाड़मेर के उतरलाई एयरफोर्स के पास सिविल एयरपोर्ट की घोषणा की गई। सिविल एयरपोर्ट के लिए ऑप्शन-1 के रूप में एयरफोर्स और उतरलाई रेलवे स्टेशन के बीच 7.10 बीघा जमीन यूआईटी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खारिज कर दिया। उतरलाई के पास सिविल एयरपोर्ट के लिए मार्च 2022 में केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अनुमति दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम नई दिल्ली से 3 मई 2023 में बाड़मेर आई थी। तत्कालीन कलेक्टर लोकबंधु, एसडीएम के साथ मौके का अवलोकन किया। सिविलि एन्क्लवे को ए 320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए विकसित करने का प्रस्ताव लिया गया। कलेक्टर ने 27 दिसंबर को 2023 को सिविल एयरपोर्ट के लिए 125 बीघा व एप्रोच रोड के लिए 32.08 बीघ जमीन अवाप्त की आवश्यकता को लेकर सरकार को रिपोर्ट भेजी। 5.70 करोड़ रुपए मुआवजा राशि स्वीकृति की डिमांड की। इसके अलावा 0.12 बीघा राजकीय भृमि, यूआईटी की 3.02 बीघा, रक्षा विभाग यानि एयरफोर्स उतरलाई की 9.12 बीघा जमीन की मांग की। इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपए राशि वित विभाग से स्वीकृति की मांग की। 5 मार्च 2024 को उतरलाई एयरपोर्ट के लिए सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने 64.43 एकड़ भृमि फ्री भारतीय विमानपतन प्राद्यिकरण को आवंटित करने की स्वीकृति दी और निजी खातेदारों से भूमि अवाप्ति के लिए 6.70 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!