एयर ट्रैफिक: इनकमिंग से ज्यादा आउटगोइंग दिल्ली के लिए 52 यात्रियों ने भरी उड़ान
बीकानेर
बीकानेर-दिल्ली के फेरों में शुक्रवार को कुल 52 यात्रियों ने उड़ान भरी। इसमें इनकमिंग से ज्यादा आउटगोइंग पैसेंजर लोड ज्यादा रहा। इनकमिंग पैसेंजर लोड जहां 50 % रहा, वहीं आउटगोइंग लोड 68% दर्ज किया गया। विमानपत्तन सिविल हवाई अड्डे के निदेशक सांवर मल सिंगारिया ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू होने के बाद से अब तक लगातार पैसेंजर लोड में इजाफा हो रहा है।
सिंगारिया ने बताया कि यही कारण है कि 31 मार्च 2024 से बीकानेर से इंडिगो अपनी डेली फ्लाइट सर्विस बीकानेर से दिल्ली के बीच शुरू कर रही है। वर्तमान में एलाइंस एयर की सर्विस बीकानेर से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन बीकानेरवासियों को मिल रही है।
Add Comment