बीकानेर।स्व. राजेश कुमार जी स्वामी की प्रथम पुण्यतिथि पर एल्फा एज्युकेशन सैके. स्कूल एवं बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं, मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान दिया और अपने ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जांच भी करवाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि यातायात पुलिस बीकानेर के आरपीएस दीपचंद जी सहारण, राजकीय ट्रॉमा सेंटर बीकानेर के सीएमओ डॉ एल. के. कपिल और एल्फा एज्युकेशन स्कूल की संस्थापक विजयलक्ष्मी जी स्वामी, ओमप्रकाश जी स्वामी, सौरभ जी स्वामी ने स्व. राजेश सर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में सर्वप्रथम आरपीएस दीपचंद जी सहारण, ईशा हरित, अपूर्वा स्वामी ने अपना रक्तदान दिया और स्व. राजेश कुमार स्वामी परिवार एवं बीकाणा फीमेल ब्लड ग्रुप की मातृशक्तियों सहित, कुल 27 युवाओं ने अपना रक्तदान दिया। जिसमें रक्त संग्रह डॉ कुलदीप मेहरा एवं पीबीएम ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया और जीवन ज्योति ब्लड बैंक में इन्द्र कुमार जी चाण्डक ने अपनी एसडीपी दान की और पीबीएम ब्लड बैंक में 2 अन्य एसडीपी डोनेशन भी समिति द्वारा स्व. राजेश जी की स्मृति में करवाएं गए। श्रद्धांजलि सभा में एल्फा एज्युकेशन के स्टाफ और परिवारजनों सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें जिसमें रतनलाल रामावत, सुरेश रामावत, शिवशंकर स्वामी, घनश्याम रामावत, कल्पेश जैन, ललित रामावत और जगमाल सिंह भाटी आदि उपस्थित रहें।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया की 70 नए रक्तदाताओं और रक्तदात्रीयों ने शिविर में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच की सुविधा में अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाकर, भविष्य में समिति से लाइव रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम जी इछपुल्याणी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार जी चाण्डक और फीमेल ब्लड ग्रुप की सुश्री हीरल चाण्डक, पूजा मोहता के साथ साथ रक्तमित्रों में घनश्याम ओझा, मुकुन्द ओझा, प्रदीप सिंह रूपावत, मुकुल डागा, अनिरूद्ध चाण्डक, भैरूरतन ओझा, हर्षित चाण्डक, गौरव चौधरी, रतन प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहें।
Add Comment