बीकानेर। हिंदुस्तान के 78वें स्वाधीनता दिवस पर एसडीपी मेमोरियल स्कूल में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद जी व्यास व एडीईओ सुनील कुमार बोड़ा ने झंडा रोह ण किया। बच्चों को राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानने के लिए प्रेरणा दी गई lविद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कियाl साला प्रधान रवि पुरोहित श्रीमती सीमा पुरोहित केशव पुरोहित ने सोल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया lविधायक जी ने बच्चों के पढ़ाई व खेलकूद में श्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए विद्यालय की तारीफ की तथा बोड़ा ने विद्यालय के लगातारविकास के बढ़ते हुए पायदान पर खुशी जाहिर की l स्टाफ का घर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने पर बधाई दी और स्वाधीनता दिवस को गरिमा व गौरवपूर्ण मनाने के लिए धन्यवाद दिया l
Add Comment