बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए एंटी रैगिंग कमेटी सहित कुल 8 समितियो का गठन किया है। इन समितियों का गठन सर्वोच्च न्यायालय, एन.एम.सी. नई दिल्ली. राज्य सरकार एवं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के आदेशों की पालनार्थ किया गया है।
रैगिंग गतिविधियों की रोकथाम हेतु कॉलेज प्रशासन द्वारा रैगिंग गतिविधियों के रोकथाम हेतु सत्र 2024-25 के इन रैगिंग विरोधी समितियों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया गया हैः
- रैगिंग विरोधी समिति
- रैगिंग विरोधी दल
- परामर्श प्रकोष्ठ
- मार्गदर्शन प्रकोष्ठ
- सास्कृतिक एवं साहित्यिक समिति
- खेल-कूद समिति
- नव-प्रवेशित एव वरिष्ठ विद्यार्थीयों में परिचय हेतु समिति
- रैगिंग विरोधी छात्र समिति
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, प्रधानाचार्य, ऐन्टी रैगिंग समिति के अध्यक्ष होंगे तथा डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा अतिरिक्त प्रधानाचार्य को ऐन्टी रैगिंग समिति का संयोजक, जिला प्रशासन से उम्मेद सिंह रतनु, अति. जिला कलक्टर (नगर) बीकानेर, जिला पुलिस प्रशासन से श्री रमेश (आईपीएस), सहायक पुलीस अधीक्षक वृत्त सदर जिला बीकानेर, को समिति का सदस्य नियुक्त करते हुए अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.एन.एल. महावर, सीनीयर प्रोफेसर डॉ. बी. के. बीनावरा, डॉ. एसपी व्यास डॉ. नीति शर्मा, डॉ. अंजली गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक शिक्षको, छात्र प्रतिनिधियों, अभिभावको, मीडिया प्रतिनिधियों एवं एनजीओ को सम्मिलित करते हुये एन्टी रैगिंग समिति का गठन किया गया है, जिनके मोबाईल नंबर छात्रों को उपलब्ध करवाये जायेंगे जिससे कि वे किसी भी परेशानी के समय ऐन्टी रैगिंग समिति से सम्पर्क कर सकते है।
रैगिंग विरोधी दल में डॉ डीपी सोनी, डॉ. रेखा गहलोत, डॉ. सुरेन्द्र कुमार जीनगर को सुपरवाईजर नियुक्त करते हुए 24 चिकित्सक शिक्षको को सदस्यों के रूप में सम्मिलित करते हुए ऐन्टी रैगिंग दल का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से महाविद्यालय परिसर के अन्दर एवं बाहर के छात्रों को रैगिंग से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निगरानी रखेगा। डॉ. नीति शर्मा, परामर्श प्रकोष्ठ का चीफ काउंसलर, डॉ. कविता पाहुजा, मार्गदर्शन प्रकोष्ठ का कॉडिनेटर, डॉ. गौरव गुप्ता, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति का कॉडिनेटर, डॉ. अभिषेक बिनानी, खेल-कूद समिति का कॉडिनेटर डॉ. सुमिता तंवर, नव-प्रवेशित एव वरिष्ठ विद्यार्थीयों में परिचय हेतु समिति का कॉडिनेटर एवं छात्र श्री मोहित कुमार मील, रैगिंग विरोधी छात्र समिति का सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। यह सभी समितियां एवं प्रकोष्ठ रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिये फ्रेशर्स और वरिष्ठ एमबीबीएस छात्रो के बीच स्वस्थ विचार-विमर्श को प्रोत्साहीत करने, काउंसलिंग करने एवं अन्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों की पालना में महाविद्यालय के सभी एमबीबीएस छात्रों को रैगिंग में सम्मिलित नहीं होने के सम्बन्ध में वार्षिक अभिकथन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं छात्रों के रैगिंग जैसे गंभीर अपराध में सम्मिलित पाये जाने पर एन.एम.सी. के एंटी रैगिंग विनियमों के प्रावधानों के अनुसार दिये जाने वाले दण्ड की जानकारी से अवगत करवाया गया है।
Add Comment