एसपी गौरव यादव बोले सीमा पार से तस्करी रोकेंगे:कहा, हार्डकोर अपराधियों पर रहेगा फोकस, स्थानीय तस्कारों पर होगी कार्रवाई
श्रीगंगानगर
एसपी गौरव यादव।
एसपी गौरव यादव ने कहा है कि सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। श्रीगंगानगर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमा पार से नशे के पैकेट्स की ड्रॉपिंग रोकने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए बीएसएफ, इंटेलिजेंस और पुलिस मिलकर प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय और राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। हार्डकोर क्रिमिनल्स पर फोकस कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के व्यापार में लिप्त स्थानीय लोगों के खिलाफ पिट एनडीपीएस और प्रोपर्टी जब्त करने जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
इलाके में ज्यादा रोड एक्सीडेंट पर उनका कहना था कि ट्रेफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाया जाएगा। हेलमेट नहीं पहनने वालों को पहले समझाया जाएगा। इसके बाद भी नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। सड़क हादसों में मौत के बारे में उनका कहना था कि हादसा होने की स्थिति में विश्लेषण कर इसके कारणों का पता लगाया जाएगा।
किसान आंदोलन के बाद राजस्थान पंजाब सीमा पर सख्ती के बारे में उनका कहना था कि इस संबंध में किसान नेताओं से बातचीत की जाएगी। कानून व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक संभव प्रयास किया जाएगा।
Add Comment