NATIONAL NEWS

एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्टस ने गंगाशहर में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया फागोत्सव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्टस ने गंगाशहर में पहली बार ‌ दिव्यांग बच्चों के साथ फागोत्सव मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. पुष्पा शर्मा, कैलाश मदन मोदी, श्रीमती अनुसुईया शर्मा व आर के शर्मा शामिल हुए। सभी अतिथियों व दिव्यांग बच्चों के परिवार वालों ने भी ‘ कान्हा संग होली ‘ स्नेह मिलन समारोह में शामिल होकर होली खेली व चंग पर धमाल किया। इस अवसर पर आर के शर्मा ने सभी बच्चों को कप केक्स व पेटीज़ ख़िलाई व डॉ. पुष्पा शर्मा ने ₹1100 देकर दिव्यांग सेवा संस्था की पहली रसीद बुक की ओपनिंग की। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मंजू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि सभी बच्चे विभिन्न पैरा एथेलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं व कई मैडल भी जीतकर लाएं हैं। इससे पहले प्रातः संस्था के विमल कोचर दिव्यांग बच्चों को पिकनिक पर लेकर गए, गायों को चारा खिलाया, भैरव कुटिया के दर्शन करवाए ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!