NATIONAL NEWS

ऑपरेशन ब्लैक थंडर में नोखा के दो डायग्नोस्टिक लैब और तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, कमियां पाए जाने पर कार्य बंद कर 7 दिवस में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 25 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने नोखा के 2 डायग्नोस्टिक लैब तथा तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया। राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल के पास ही स्थित राठी एक्स रे लैब सेंटर तथा दुर्गा डायग्नोस्टिक सेंटर में निरीक्षण के दौरान ना तो लैब टेक्नीशियन मिला ना किसी एलटी का लाइसेंस मिला। इसी प्रकार एक्स-रे टेक्निशियन भी नहीं था। लैब का कोई क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट में पंजीकरण, बायोमेडिकल वेस्ट लाइसेंस व लैब से संबध कोई पैथोलॉजिस्ट या चिकित्सक का विवरण भी नहीं था। राठी डायग्नोस्टिक लैब द्वारा रिलायबल लैब की पर्ची पर सैंपल संग्रहण जैसी अनियमितता भी मिली। दोनों ही लैब को अपना कार्य बंद रखते हुए 7 दिवस में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है जिसके अभाव में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण दल में सहस्त्रकरण उपाध्याय शामिल रहे।
डॉ गुप्ता द्वारा कस्बे के तीन सोनोग्राफी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया गया। संजीवनी सोनोग्राफी सेंटर, सुराणा तथा वात्सल्य डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समस्त दस्तावेज व व्यवस्थाएं समुचित पाई गई हालांकि सुराणा अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पंजीकृत नहीं था और नर्सिंग विद्यार्थियों से पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में कार्य लिया जा रहा था। इसी प्रकार संजीवनी डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे सुविधा के बावजूद एक्स-रे टेक्निशियन नहीं था। इन दोनों ही डायग्नोस्टिक सेंटर को 7 दिन में जवाब देने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!