बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने बीकानेर पधारे वासुदेव देवनानी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में हमारे वीर सैनिकों का योगदान नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर जाकर जिस प्रकार से दुश्मन देश को पटकनी दी है वह स्वयं में अभिनंदन योग्य कदम है।
उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता को ऑपरेशन सिंदूर के मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न है।
इससे पूर्व उन्होंने शिक्षा निदेशालय का अवलोकन किया। उन्होंने माध्यमिक और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शैक्षणिक एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि निदेशालय के अधिकारी कर्मचारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य करें, जिससे राज्य भर के शिक्षकों और कर्मचारियों की वाजिब आवश्यकताओं और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो सके। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया और इसके लिए सतत तौर पर नवाचार करने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को विधानसभा के अवलोकन के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाए। इसके लिए निदेशालय स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित हो। स्कूली विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही भी दिखाई जाए, जिससे उन्हें इस प्रकिया की जानकारी हो सके। उन्होंने विधानसभा में आयोजित यूथ पार्लियामेंट और बच्चों से संबंधित अन्य नवाचारों की जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने जिलों में युवाओं के लिए वाचनालय प्रारंभ करने का सुझाव भी दिया और कहा कि इनमें सभी आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, जिससे जरूरतमंद बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
विधानसभा अध्यक्ष ने निदेशालय के समाधान कक्ष का अवलोकन किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी ने समाधान कक्ष में प्रकरण प्राप्त होने से लेकर इसके निस्तारण तक की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समाधान कक्ष के माध्यम से कार्मिकों की परिवेदनाओं के निस्तारण और इसके समयबद्धता में इजाफा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने निदेशालय परिसर में संचालित शिशु पालना गृह (क्रेच) का अवलोकन भी किया और यहां की व्यवस्थाओं को सराहा। साथ ही निदेशालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। इस दौरान विभिन्न कार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।
इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक श्री गोपाल राम बिरदा सहित शिक्षा निदेशालय के अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान
विजुअल्स शिक्षा निदेशालय
Add Comment