NATIONAL NEWS

ऑवर फॉर नेशन का JNV सर्किल सेंट्रल पार्क के भ्रमण पथ पर सफाई अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

JNV सर्किल सेंट्रल पार्क के भ्रमण पथ पर सफाई अभियान –
बीकानेर। रविवार 24 सितंबर को टीम ऑवर फॉर नेशन ने व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल पर स्तिथ सेंट्रल पार्क के भ्रमण पथ को श्रमदान करके साफ़ किया . भ्रमण पथ से प्लास्टिक , डिस्पोजल एवं बोतले एक ट्राली ट्रेक्टर भर कर निकाली गयी . आज के सफाई अभियान में स्थानीय निवासिओं ने भी पूर्ण भूमिका निभाई एवं टीम का सहयोग किया .
. आज टीम ऑवर फॉर नेशन में
,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह , , CA सुधीश शर्मा ,एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , अरुण चम् , राकेश गुज्जर , दीपा सिंह ,गौतम, ओम प्रकाश , टीम ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक सदस्य सुशिल यादव , माणक व्यास, सोनी शर्मा ,कपिला शर्मा ,सत्येंद्र गुप्ता ,राम हंस मीणा ,ca वसीम राजा ,मोह हसन .नई इंडिया इंश्योरेंस से मंडल प्रबंधक तिलक राज खुराना , राजू ड्रेसर , युथ फैशन से नरेश गुरेजा , अरविन्द चौधरी
,जगदीश सेठी,प्रतीक राखेचा,राजेंद्र भारद्वाज,राधाकृष्ण खत्री,दाऊलाल प्रजापत व कई स्थानीय निवासी भी शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!