DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

ऑस्ट्रेलिया बना रहा समंदर की सबसे खतरनाक लड़ाकू मशीन, नई सबमरीन SSN-AUKUS से उड़ेगी चीन की नींद, जानें ताकत

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑस्ट्रेलिया बना रहा समंदर की सबसे खतरनाक लड़ाकू मशीन, नई सबमरीन SSN-AUKUS से उड़ेगी चीन की नींद, जानें ताकत

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है, जिसके दुनिया की सबसे खतरनाक लड़ाकू मशीन होने का दावा किया जा रहा है। इस पनडुब्बी का निर्माण अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा समझौते के तहत किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की नई पनडुब्बी से चीन की नींद उड़नी तय है।

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया बना रहा नई एसएसएन-AUKUS क्लास सबमरीन
  • समंदर की सबसे खतरनाक लड़ाकू मशीन होगी ये पनडुब्बी
  • अमेरिका और ब्रिटेन के सहयोग से तैयार हो रही पनडुब्बी
Submarine
ऑस्ट्रेलियाई पनडुब्बी परमाणु चालित होगी (प्रतीकात्मक फोटो)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई नौसेना परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी का निर्माण कर रही है, जो समंदर के अंदर दुनिया की सबसे एडवांस लड़ाकू मशीन होगी। इस पनडुब्बी का निर्माण ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते (AUKUS) के तहत किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पनडुब्बी एजेंसी के महानिदेशक जोनाथन मीड ने इसी साल मई में एक इंटरव्यू में इस पनडुब्बी के बारे में बताते हुए कहा था, उनमें ज्यादा मारक क्षमता होगी, ज्यादा शक्तिशाली रिएक्टर होंगे, ज्यादा क्षमता होगी और वे हमारी मौजूदा सेवारत पनडुब्बियों की तुलना में ज्यादा खास ऑपरेशन करने में सक्षम होंगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पनडुब्बी कार्यक्रम ऐसे समय में शुरू किया है, जब चीन ने प्रशांत और हिंदा महासागर में अपनी गतिविधि बढ़ाई है।

नई पनडुब्बी की खासियत

SSN-AUKUS क्लास पनडुब्बी के पास 10000 से ज्यादा विस्थापन की क्षमता होगी और इस तरह यह अमेरिका की वर्तमान वर्जीनिया क्लास अटैक पनडुब्बी से बड़ी होगी, जिसकी क्षमता 7000 टन है। ऑस्ट्रेलिया के पास पारंपरिक रूप से संचालित छह कोलिंस-क्लास पनडुब्बियां हैं, जिनमें प्रत्येक लगभग 33 टन की हैं।

ब्रिटेन की पनडुब्बी से बड़ी और बेहतर

मीड ने दावा किया कि अमेरिका की मदद से ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के लिए बनाई जाने वाली SSN-AUKUS क्लास पनडुब्बियां ब्रिटेन की एस्ट्यूट-क्लास पनडुब्बियों का बड़ा, बेहतर और तेज वर्जन होंगी। पनडुब्बी के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टील को ब्रिटिश और अमेरिकी मानकों के योग्य बनाया जा रहा है। इसी साल अप्रैल में अमेरिका के प्रमुख युद्धपोत निर्माता न्यूपोर्ट न्यूज शिपबिल्डिंग ने परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए बिसालॉय स्टील के पोर्ट केम्बला प्लांट से प्रोसेस्ड ऑस्ट्रेलियाई स्टील के लिए प्रारंभिक खरीद का आदेश दिया।

8 पनडुब्बी बनाने की योजना

ऑस्ट्रेलिया ने 8 पनडुब्बियां बनाने का वादा किया है। मीड का कहना है कि सही दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम तीन वर्जीनिया औऱ पांच SSN-AUKUS की योजना है। यह कार्यक्रम 2054 तक चलेगा।’ ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की पनडुब्बियां SSN-AUKUS पनडुब्बियां एक जैसी होंगी, जिसमें अत्याधुनिक अमेरिकी तकनीकें भी शामिल होंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!