बीकानेर । शहर के आम उपभोक्ताओं में जागरूकता की दृष्टि से कंज्यूमर वेलफेयर सोसायटी की मजबूत कार्यकारिणी का गठन सीसीआई के जिलाध्यक्ष व सी डब्ल्यू एस के सं अध्य्क्ष श्रेयांस बैद के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष ममता सिंह ने पदाधिकारी मनोनीत करते हुए बताया कि संरक्षक पद पर डॉ एल के कपिल शर्मा, दिनेश भटनागर, मनीषा सुथार उपाध्यक्ष सुशील यादव, रजनी मेहता महासचिव ,विजय पवार,बसन्ती सचिव, हिमांशु शर्मा प्रवक्ता व मधु सोनी को कोषाध्यक्ष व डूंगर कॉलेज अध्य्क्ष पद पर अमिता भादू को नियुक्त किया गया है।
Add Comment