GENERAL NEWS

कब तक रोएगा सूरसागर अपनी दुर्दशा पर आर्ट शो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नामी चित्रकारों ओर युवा कलाकारों द्वारा सूरसागर में बड़ा आर्ट शो

बीकानेर। रविवार 5 जनवरी को लोकनायक भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में बीकानेर शहर के नामी कलाकार व युवा चित्रकार वर्तमान स्थिति में सूरसागर की दुर्दशा पर प्रशासन और सरकार का ध्यान अपनी कला द्वारा आकर्षित करेंगे ।
लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि प्रशासन की और से करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सुरसागर झील अपनी इस हालत पर आंसू बहा रही है। सभी कलाकार सूरसागर में बैठकर रविवार को दोपहर 1:00 बजे से अपनी कला द्वारा यह संदेश देंगे।
कलाकारों ने बताया कि हर साल होने वाले बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में लाखों रु लगते हे पर इस झील की स्थिति कई सालों से यथावत है। ऊंट उत्सव पर जो पर्यटक आएंगे वह इस झील की दुर्दशा और उसके फोटोग्राफ पूरी दुनिया में पहुंचाएंगे।
संस्थानअध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि चित्रकार सूरसागर के अंदर पेंटिंग, रंगोली ,मूर्तिकला ,संगीत द्वारा यह संदेश देंगे तथा मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री को भी ज्ञापन भेजेंगे ।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि बीकानेर शहर में सूरसागर जैसे स्थान को करोड़ों रु लगाकर सुंदर बनाया गया था अब वह रो रहा है ।जनता ओर कलाकार खबर लेगे।
डॉ मोना सरदार डूडी
चित्रकार बीकानेर ,,,

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!