करणी इंडस्ट्रियल एरिया बीकानेर की रोही में मिले अज्ञात शव को असहाय सेवा संस्थान ने रखवाया मोर्चरी में
बीकानेर।करनी इंडस्ट्रियल एरिया बीकानेर की रोही में मिले अज्ञात शव को बीछवाल थाना के सत्यवीर जी की निगरानी में खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर अध्यक्ष ,सोएब व
असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत,ताहीर हुसैन, मो.जुनैद एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
इसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। संस्थान सदस्यों के अनुसार उम्मीद है कि इसके परिजन जल्द ही मिल जायेंगे।

Add Comment