NATIONAL NEWS

करौली हिंसा के दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा:: राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

करौली हिंसा के दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा:: राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान
बीकानेर। माइनॉरिटी कमीशन बनने के बाद पहली बार बीकानेर पधारे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने बीकानेर के कलेक्ट्रेट सभागार में उच्चाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक के पश्चात दूरदर्शन एवं आकाशवाणी संवाददाता से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बीकानेर में रोजगार विकास के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है। यहां लोगों को प्रधानमंत्री नरेगा योजना में रोजगार दिया गया है।
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना भी जल्द से जल्द यहां प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जाएगी ।शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल मॉडल पूरे देश में एक रोल मॉडल के रूप में चर्चित हुआ है। जयपुर के आदर्श नगर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस राजकीय विद्यालय में एक समय में मात्र डेढ़ सौ विद्यार्थी शिक्षा अर्जन कर रहे थे परंतु अब यहां अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ किए जाने के बाद विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर हजार तक पहुंच गई है।

April 12, 2022


उन्होंने कहा कि बीकानेर के महात्मा गांधी विद्यालय की स्थिति भी बहुत अच्छी है तथा जल्दी ही बीकानेर में अल्पसंख्यक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी तीन से चार राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय और प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने माना की ग्रे एरिया में अल्पसंख्यकों को लोन बांटने में कुछ विभागीय गलतियां रही है। एक सवाल के जवाब में करौली मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ वश इस मामले को फुटबॉल बनाकर छोड़ दिया है । उन्होंने माना कि इस मामले में कुछ प्रशासनिक लापरवाही बरती गई है परंतु राज्य सरकार किसी भी स्थिति में दोषियों को नहीं बख्शेगी। धर्म जाति तथा समुदाय से ऊपर उठकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!