कलस्टर पैकेज के कार्यों में तेजी लाई जाएगी -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर, 21 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि अभी वर्तमान कलस्टर पैकेज इंदिरा गांधी नहर आधारित बाड़मेर लिफ्ट कैनाल परियोजना-भाग अ, ब और स का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाग अ, ब और स के कार्य पूर्ण होंगे और जल की उपलब्धता के आधार पर जल जीवन मिशन के कनेक्शन दे दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन परियोजना के कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत पेयजल मोहनगढ़ लिफ्ट परियोजना से उपलब्ध कराया जा रहा है।
इससे पहले डॉ. जोशी ने विधायक श्री मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर क्रियाशील जल संबंधों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में कुल सम्मिलित 296 आबाद राजस्व ग्रामों में से 286 ग्राम 3 वृहद् पेयजल परियोजनाओं एवं 10 ग्राम इन परियोजनाओं के अतिरिक्त अन्य जल योजनाओं में सम्मिलित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित बाड़मेर लिफ्ट कैनाल परियोजना-भाग अ में उक्त विधान सभा क्षेत्र के 46 ग्राम सम्मिलित किये जाकर, कुल 183 ग्रामों की परियोजना हेतु राशि रूपये 212.83 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 27 अगस्त 2021 को जारी की गई तथा कार्यादेश उपरान्त परियोजना का कार्य प्रगति पर है। कार्यादेश अनुसार परियोजना दिनांक 04 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करनी प्रस्तावित है।
डॉ. जोशी ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर आधारित बाड़मेर लिफ्ट कैनाल परियोजना भाग ब में उक्त विधान सभा क्षेत्र के 84 ग्राम सम्मिलित किये जाकर, कुल 98 ग्रामों की परियोजना हेतु राशि रूपये 155.17 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 27 अगस्त 2021 को जारी की गई तथा कार्यादेश उपरान्त परियोजना का कार्य प्रगति पर है । कार्यादेश अनुसार परियोजना दिनांक 04 जून 2023 तक पूर्ण करनी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित बाड़मेर लिफ्ट कैनाल परियोजना-भाग स में उक्त विधान सभा क्षेत्र के 156 ग्राम सम्मिलित किये जाकर, कुल 346 ग्रामों की परियोजना हेतु राशि रूपये 440.00 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 09 नवम्बर 2021 को जारी की गई । परियोजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ करने हेतु निविदा संबंधी कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना मार्च, 2024 तक पूर्ण करनी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर आधारित बाड़मेर लिफ्ट कैनाल परियोजना-भाग अ, ब और स में कुल 56 हजार 369 क्रियाशील घरेलू जल संबंध दिये जाने प्रावधित हैं। जिसमें भाग अ में 10 हजार 802, भाग ब में 15 हजार 198 और स में 30 हजार 369 घरेलू जल संबंध शामिल है। उन्होंने इन परियोजनाओं से संबंधित स्वीकृति, इनमें सम्मिलित ग्राम एवं इनकी वर्तमान स्थिति का विवरण सदन के पटल पर रखा।
डॉ. जोशी ने बताया कि बाड़मे विधान सभा क्षेत्र के शेष रहे 10 ग्रामों हेतु 8 अन्य जल योजनाओं हेतु राशि रूपये 1790.22 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जाकर 2 ग्रामों हेतु 2 जल योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं, 5 ग्रामों हेतु 5 जल योजनाओं के कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं तथा 3 ग्रामों हेतु 01 जल योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ करने हेतु निविदा संबंधी कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि उक्त स्वीकृत 8 जल योजनाओं अंतर्गत 4,595 क्रियाशील घरेलू जल संबंध दिये जाने प्रावधित हैं । उन्होंने इन परियोजनाओं से संबंधित स्वीकृति, इनमें सम्मिलित ग्राम एवं इनकी वर्तमान स्थिति का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत अन्य जल योजनाओं अंतर्गत 2 ग्रामों हेतु 2 जल योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं, 5 ग्रामों हेतु 5 जल योजनाओं के कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं तथा 3 ग्रामों हेतु 1 जल योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ करने हेतु निविदा संबंधी कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।
Add Comment