NATIONAL NEWS

कांग्रेस की पहली सूची में गहलोत-पायलट को मिलेगी जगह ! लिस्ट वायरल होने के बाद आज इन नामों पर लगेगी मुहर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस की पहली सूची में गहलोत-पायलट को मिलेगी जगह ! लिस्ट वायरल होने के बाद आज इन नामों पर लगेगी मुहर

राजस्थान कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम भी शामिल हो सकता है। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में आज उम्मीदवारों की लिस्ट पर मुहर लग सकती है। इससे पहले राजस्थान कांग्रेस में उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट वायरल हुई थी। इस सूची के बाद कई नेताओं को अपने नाम कटने का डर भी सताने लगा है।

जयपुर : राजस्थान में आगामी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसको लेकर शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने मध्य प्रदेश की 144 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पहली सूची जारी कर दी है। इसके बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की सूची को लेकर नेताओं की धड़कनें बढ़ गई है। सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा पहले से ही उम्मीदवारों की एक्सरसाइज के लिए दिल्ली बैठक में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर भी मुहर लग सकती है। इसको लेकर कांग्रेस के सियासत में जमकर हलचल मची हुई है।

कांग्रेस की वायरल सूची से राजनीतिक पारा चढ़ा

राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची को लेकर सियासत पर इंतजार हो रहा है। इस बीच बीते दिनों राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट भी वायरल हुई। जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम आए। इस वायरल सूची के बाद कांग्रेस की सियासत में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। हालांकि कांग्रेस हाई कमान ने इस सूची को फर्जी बताया है। लेकिन फिर भी वायरल सूची के बाद कई नेताओं को अपने नाम कटने का डर भी सताने लगा है। वहीं इस सूची में आने वाली कई ऐसे नाम है। जिन पर स्क्रीनिंग कमेटी की मुहर लग सकती है।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में गहलोत-पायलट का नाम शामिल!

गत 14 अक्टूबर को कांग्रेस की 48 विधानसभा सीटों को लेकर एक फर्जी सूची वायरल हुई। जिसको लेकर कांग्रेस की सियासत में हडकंप मचा हुआ है। इसमें ऐसे कई मंत्रियों और विधायकों के नाम हैं जिनके टिकट को कंफर्म बताया जा रहा था। वहीं चर्चा है कि कांग्रेस के आने वाली पहली सूची में इन नेताओं के नाम पर मोहर लग सकती है। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, लक्ष्मणगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, लालसोट से मंत्री प्रसादी लाल मीणा, सिविल लाइन जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास, झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया, बीकानेर वेस्ट से बीड़ी कल्ला, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, शाहपुरा से आलोक बेनीवाल, दूदू से बाबूलाल नागर, लाडनू से जगन्नाथ बुरड़क सहित कई विधायकों के नाम हैं। इन सभी के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। रिपोर्ट- मनीष बागड़ी

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान की भी आ सकती है सूची

दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, डॉ सी.पी. जोश, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौर , अमृता धवन, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश गोदियाल के साथ बैठक हुई। इसमें राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए मंथन किया गया। वहीं मध्य प्रदेश की सूची को अंतिम रूप देकर 144 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इसके बाद राजस्थान में भी हलचल मच गई हैं। सम्भावना हैं कि आज राजस्थान में भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पहली लिस्ट में ज्यादा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करेगी।

बैठक में 200 सीटों पर नाम के लिए हुआ मंथन

बैठक में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। यह बैठक करीब साढ़े चार घण्टे तक चली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 200 सीट के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘सभी सीट के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जो नाम आए। उन नामों और सर्वेक्षण में आए नामों को मिलान किया गया। इसके बाद कमेटी ने सभी सीटों पर नामों के संबंध में चर्चा हुई।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!