कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री आज बीकानेर में:कहा; चुनाव के समय हम सब एक साथ ही रहते हैं, फिर से चुनाव जीतेंगे
बीकानेर
सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री से मुलाकात करते शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत और पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा।
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सक्रियता मंगलवार को बीकानेर में भी दिखाई दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्री यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही टिकट दावेदारों से बातचीत की। अब तक लोकसभा प्रत्याशी रहे मदनगोपाल मेघवाल और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला मिल चुके हैं, वहीं अन्य वरिष्ठ नेताओं से अब मुलाकात होगी।
वरिष्ठ नेताओं से जहां मिस्त्री स्वयं मिल रहे हैं, वहीं टिकट की मांग कर रहे नेताओं से अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव वी.पी. सिंह मिल रहे हैं। दोनों अलग-अलग कमरों में विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं। फिलहाल किसी को भी टिकट के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई जा रही है लेकिन रिपोर्ट जरूर तैयार हो रही है। विधायकों व पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात के बाद प्रदेश पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से भी चर्चा की जाएगी।
विधानसभा चुनाव के लिए विशेष जिम्मेदारी निभा रहे कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री मंगलवार शाम को बीकानेर पहुंच गए। यहां शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, पार्टी के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने स्वागत किया। पार्टी के कई नेताओं ने अपनी दावेदारी जताते हुए मिस्त्री के समक्ष नारेबाजी भी की। लूणकरनसर के टिकट दावेदारों की नारेबाजी इतनी ज्यादा थी कि मिस्त्री एक बार असहज भी हुए। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के समर्थकों ने भी यहां जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में पहुंचे टिकट दावेदारों से बाद में एआईसीसी सचिव वीपी सिंह ने अलग से मुलाकात की।
हम देंगे टिकट के लिए ओपिनियन
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मिस्त्री ने कहा कि हमारा काम टिकट देना नहीं है बल्कि लोगों से मिलना है। हम आप लोगों से, कार्यकर्ताओं से, नेताओं से मिलकर अपना ओपिनियन आलाकमान को देंगे। टिकट तो आलाकमान को ही तय करने होते हैं। इस बार भी वो ही करेंगे।
चुनाव में सब एक होंगे
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर मिस्त्री ने कहा कि हम सब चुनाव के समय एक मंच पर होते हैं। सभी का एक ही उद्देश्य होता है कि हमारी सरकार वापस आये। इस बार भी राजस्थान चुनाव जीतने के लिए पार्टी एक मंच पर है।
Add Comment