‘कांग्रेस ने इतने को कुकर्म किए’, भजन सरकार के मंत्री ने कहा- छठी का दूध याद दिलाएंगे पार्टी को
राजस्थान विधानसभा के सत्र को लेकर कांग्रेस को घेरने की भाजपा ने तैयारी की है। विधानसभा सत्र से पहले भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। दूसरी तरफ वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल नहीं हुई। बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति सहित लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस को जमकर घेरने की तैयारी कर ली है। इस बीच भजन लाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतने कुकर्म हैं कि हम उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे। उनके सारे कुकर्मों को उजागर करेंगे। कैबिनेट मंत्री चौधरी ने यह बयान विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया में दिया।
विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंची वसुंधरा राजे
विधानसभा सत्र से पहले गुरुवार को भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक की घोषणा की गई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नहीं आना काफी चर्चा में रहा। बैठक में वसुंधरा राजे के समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी भाजपा कार्यालय तो पहुंचे। लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल के आने से पहले ही भाजपा कार्यालय से निकल गए। इधर, वसुंधरा राजे के विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर सियासी गलियारों में कई चर्चाएं शुरू हो गई है। बता दें कि भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद वसुंधरा राजे लगातार पार्टी से दूरी बनाकर रह रही है।
विधायक दल की बैठक में बनाई रणनीति
विधानसभा सत्र से पहले भाजपा कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई गई। इसमें बीजेपी के विधायकों से उनके सुझाव मांगे गए। बैठक में मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित थे। बैठक में विधायकों ने विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की। इसके अलावा सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए गए।
Add Comment