बीकानेर।गुरुवार को दो स्वतंत्र पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसमें वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय पार्षद चुने गए मुजाहिद हुसैन कुरेशी और वार्ड नंबर 3 से चुने गए पार्षद राजेश कच्छावा आज कांग्रेस में शामिल हुए। आज नामांकन भरने के बाद पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.बीड़ी कल्ला जब पब्लिक पार्क में इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे तो दोनों पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद के नेतृत्व में शहर के दोनों निर्दलीय पार्षदों ने आज कांग्रेस नेता बीडी कल्ला के नामांकन के दौरान निर्दलीय पार्षदों ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में जॉइनिंग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ दोनों पार्षदों का स्वागत और अभिनंदन किया।
Add Comment