NATIONAL NEWS

कानपुर में क्लास के अंदर 10वीं के स्टूडेंट की हत्या:लड़की से बात करने पर हुआ था झगड़ा, क्लासमेट ने पेट-गले पर चाकू मारा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कानपुर में क्लास के अंदर 10वीं के स्टूडेंट की हत्या:लड़की से बात करने पर हुआ था झगड़ा, क्लासमेट ने पेट-गले पर चाकू मारा

ये आरोपी छात्र है। नाबालिग होने के कारण उसकी पहचान उजागर नहीं की जा रही है। - Dainik Bhaskar

ये आरोपी छात्र है। नाबालिग होने के कारण उसकी पहचान उजागर नहीं की जा रही है।

कानपुर के न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं के स्टूडेंट की उसके साथी ने क्लास के अंदर ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शनिवार को लड़की से बातचीत को लेकर झगड़ा हुआ था।

मृतक नीलेंद्र तिवारी की उम्र 15 साल और आरोपी की उम्र 13 साल है। शनिवार को दोस्तों ने उनका झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को क्लास में उनके बीच फिर टकराव हो गया।

नीलेंद्र की आरोपी से अच्छी दोस्ती थी
छात्रों ने बताया कि आरोपी और नीलेंद्र की अच्छी दोस्ती थी। हाल ही में साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से नीलेंद्र की बातचीत होने लगी। आरोपी को यह पसंद नहीं आया। आरोपी इसी बात से नीलेंद्र से नाराज था।

आरोपी सोमवार को बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने नीलेंद्र के पेट और गले पर कई वार कर दिए। इससे क्लास में चीख-पुकार मच गई।

यह तस्वीर मृतक छात्र नीलेंद्र तिवारी की है। क्लास में साथी छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

यह तस्वीर मृतक छात्र नीलेंद्र तिवारी की है। क्लास में साथी छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा, तो नीलेंद्र तिवारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है। यहीं पर एक छात्र ने क्लास के अंदर अपने साथी की हत्या कर दी।

यह प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है। यहीं पर एक छात्र ने क्लास के अंदर अपने साथी की हत्या कर दी।

नीलेंद्र ने दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपी छात्र से पूछताछ शुरू की है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र को तख्त के पाए से बांधा गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीलेंद्र ने आरोपी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के चलते आरोपी बहुत डरा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने नीलेंद्र की हत्या का प्लान बनाया। घर से ही चाकू लेकर स्कूल पहुंचा और घात लगाकर बैठा रहा। लंच के दौरान नीलेंद्र को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया।

गर्दन पर इतने वार किए कि नीलेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हैलट के डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की सांस की नली कट जाने से उसकी मौत हुई। सांस की नली में चाकू के पांच गंभीर घाव मिले हैं।

आरोपी घर से बैग में चाकू रखकर लाया था। उसका कहना है कि मृतक नीलेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोपी घर से बैग में चाकू रखकर लाया था। उसका कहना है कि मृतक नीलेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता बदहवास
बिधनू थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में रहने वाले जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह जरीब चौकी स्थित एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। नीलेंद्र उनका इकलौता बेटा था। घर में पत्नी निधि और बेटी राधिका है। बेटी भी भाई के स्कूल में कक्षा-7 की छात्रा है। स्कूल स्टाफ ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद से माता-पिता और बहन बदहवास हैं।

ये वही क्लासरूम है, जहां दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने यहां साक्ष्य इकट्‌ठा किए हैं।

ये वही क्लासरूम है, जहां दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने यहां साक्ष्य इकट्‌ठा किए हैं।

आरोपी छात्र आपराधिक प्रवृत्ति का
बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन साथियों से झगड़ा-मारपीट करता है।

आधार कार्ड पर उसकी जन्मतिथि 18/01/2010 है। इस हिसाब से उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है। हालांकि वह 13 साल की उम्र में 10वीं में कैसे था, इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है।

स्टाफ के बयान दर्ज किए गए। उपस्थिति रजिस्टर जांचे गए। साथ ही पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई है।

स्टाफ के बयान दर्ज किए गए। उपस्थिति रजिस्टर जांचे गए। साथ ही पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!