NATIONAL NEWS

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 2 लाख 41 हजार शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया शहीदों को नमन, संभागीय आयुक्त की पहल पर 2 हजार 329 स्कूलों में हुए कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 2 लाख 41 हजार शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया शहीदों को नमन
संभागीय आयुक्त की पहल पर 2 हजार 329 स्कूलों में हुए कार्यक्रम
बीकानेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के 2 लाख 30 हजार 500 विद्यार्थियों और 11 हजार 445 अध्यापकों सहित 2 लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने मातृभूमि के लिए शहीद हुए बीकानेर जिले के 22 वीर सपूतों को नमन किया।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर संभाग के सभी जिलों की स्कूलों में प्रातः 11.11 बजे कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं एक साथ राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान स्कूलों में जिले के सभी 22 शहीदों की वीरगाथा और कारगिल युद्ध इतिहास की जानकारी दी गई। संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल में 22 शहीदों के चित्र लगाए गए। इस दौरान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी बताया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर के 439 स्कूलों में 3 हजार 215 अध्यापकों एवं कार्मिकों तथा 74 हजार 930 विद्यार्थियों, खाजूवाला में 350 स्कूलों में 1 हजार 250 कार्मिकों एवं 24 हजार 672 विद्यार्थियों, कोलायत के 508 स्कूलों में 1 हजार 853 कार्मिकों एवं 27 हजार 896 विद्यार्थियों, लूणकरणसर के 324 स्कूलों में 1 हजार 265 कार्मिकों एवं 27 हजार 992 विद्यार्थियों, नोखा के 295 स्कूलों में 1 हजार 719 कार्मिकों और 28 हजार 635 विद्यार्थियों, पांचू के 234 स्कूलों में 886 कार्मिकों एवं 20 हजार 19 विद्यार्थियों तथा श्रीडूंगरगढ़ के 183 स्कूलों में 1 हजार 257 कार्मिकों एवं 16 हजार 256 विद्यार्थियों सहित कुल 2 हजार 329 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बलिदान के प्रति पीढ़ियां कृतज्ञ
मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेजर पूर्णसिंह के जीवन पर आधारित शिलालेख का लोकार्पण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने कहा कि देश और देशवासियों की रक्षा के लिए सैनिक अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। हमें इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के साथ देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने मेजर पूर्ण सिंह के पराक्रम एवं शौर्य गाथा का वृतांत सुनाया। इस अवसर पर प्राचार्य उमराव कंवर, संजय सांखला, गोपीकृष्ण व्यास, विजय शंकर पुरोहित शहजाद अली सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधाानाचार्य नाजिमा अजीज ने की। मुख्यअतिथि के रूप में शहीद मेजर जेम्स थॉमस के भाई राजू थॉमस मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी मनिता रेवाड़ ने किया। शाला प्रभारी जितेन्द्र सिंह पुरोहित ने आभार जताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!