कार ने रॉन्ग साइड आकर 2 बाइक को रौंदा:पिता-पुत्र की मौत, 2 महीने बाद शादी थी; 2 घायल जयपुर रेफर

मृतक सुभाष।
अलवर के राजगढ़ थाना इलाके के ढिगावड़ा मोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल रमेश ने बताया- राजगढ़ इलाके के ढिगावड़ा गांव के दुर्गा फिलिंग स्टेशन के पास एक क्रेटा कार ने दो बाइक को रॉन्ग साइड आकर टक्कर मार दी। कार अलवर की तरफ से मेगा हाईवे की ओर जा रही थी। जबकि दोनों बाइक सवार राजगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। हादसे के बाद क्रेटा कार ड्राइवर कार को मौका स्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
हेड कॉन्स्टेबल रमेश ने बताया- हादसे में एक बाइक पर सवार जीरावली गांव (अलवर) के देवीसहाय (52) और उनके बेटे सुभाष (29) की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक सवार पिता पुत्र भी घायल हो गए। कार को थाने में खड़ा कर दिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
दूसरी बाइक पर सवार खुशीराम (35) और उसके पिता प्यारे सिंह थे। खुशीराम का बायां पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं प्यारेलाल का दो जगह से पैर टूट गया। दोनों को अलवर जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है।
2 महीने बाद शादी थी
हादसे में देवी सहाय और उनके बेटे सुभाष की मौत हो गई। तीन भाइयों में सुभाष सबसे छोटा था। 2 महीने बाद ही 21 फरवरी को सुभाष की शादी होनी थी। खुशियां आने से पहले ही घर में मातम छा गया। एक साथ पिता-पुत्र की अर्थी उठी तो पूरे गांव में शोक छा गया।
सुभाष मोदी चेयर कंपनी में काम करता था। जबकि एक भाई रेलवे में है तो दूसरा ठेकेदारी करता है। सुभाष जीरावली गांव से पिता के साथ अलवर आ रहा था।
Add Comment