कार पर लिखा विधायक, नोटों की माला पहन घूम किया चुनाव प्रचार, आचार संहिता का उल्लंघन वाले यह BJP प्रत्याशी कौन ?
भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंसीवाल की मुसीबत बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बंसीवाल नोटों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं। साथ ही विधायक लिखी कार भी उपयोग की है। रिटर्निंग अधिकारी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है और नोटिस देने की बात कही है।
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंसीवाल गले में नोटों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं। यहीं नहीं प्रत्याशी बंसीवाल ठाठ से विधायक लिखी कार लेकर घूम रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशी को नोटिस देने की बात कही है।
नोटों की माला पहनकर धड़ल्ले से घूम रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी
जानकारी के अनुसार बीजेपी ने बयाना विधानसभा क्षेत्र से बच्चू बंसीवाल को टिकट दिया। बीजेपी प्रत्याशी बच्चू बंसीवाल इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच उनके नोटों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करने का मामला सामने आया है। इस बीजेपी प्रत्याशी रूपवास क्षेत्र में नोटों की माला पहनकर प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए। भाजपा प्रत्याशी की ओर से नोटों की माला पहनकर प्रचार प्रसार करना आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर लिखा हुआ है विधायक
नोटों की माला पहनकर भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंसीवाल जमकर सुर्खियों में हैं। इसको लेकर विधानसभा क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। यही नहीं बंसीवाल की गाड़ी जो हरियाणा नंबर की है। उस पर भी विधायक लिखा हुआ है। हालांकि प्रत्याशी बंसीवाल वर्ष 2013 में विधायक रहे। लेकिन इसके बावजूद भी वह अभी तक पद का मोह नहीं छोड़ पाए। वह अभी भी अपने आप को विधायक मानते हैं। इस दौरान प्रत्याशी बंसीवाल धड़ल्ले से विधायक लिखी हुई गाड़ी का विधानसभा क्षेत्र में उपयोग कर रहे हैं। जिसको लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा नोटिस देंगे
बयाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंसीवाल की ओर से नोटों की माला पहने और हरियाणा नंबर की गाड़ी पर विधायक लिखे होने के मामला ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की शिकायत के बाद रिटर्निंग अधिकारी हरकत में आए। रिटर्निंग अधिकारी अमीलाल यादव ने बताया कि नोटों की माला पहनने का मामला भारतीय करेंसी का अपमान है। इसके अलावा कार पर विधायक लिखे होने समेत दोनों मामले आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। इसलिए भाजपा प्रत्याशी को नोटिस दिया जाएगा।
Add Comment