NATIONAL NEWS

कार-बस की टक्कर में 7 बारातियों की मौत:दो की हालत गंभीर, सीकर से नागौर जा रहे थे; मरने वाले पड़ोसी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कार-बस की टक्कर में 7 बारातियों की मौत:दो की हालत गंभीर, सीकर से नागौर जा रहे थे; मरने वाले पड़ोसी

सीकर

इस सड़क हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। - Dainik Bhaskar

इस सड़क हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

कार और लोक परिवहन बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो गंभीर घायल हो गए। हादसा नागौर के बांठडी चौराहे पर शनिवार देर शाम हुआ। सभी मरने वाले सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार हादसा सीकर से नागौर जाते समय खुनखुना इलाके में हुआ। कार में सवार लोग एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को डीडवाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

वह कार जिसमें बाराती बैठे हुए थे। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वह कार जिसमें बाराती बैठे हुए थे। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले इम्तियाज कुरैशी ने बताया कि कार सीकर से नागौर जा रही थी। वे भी बारातियों के साथ एक गाड़ी में सवार थे। उनकी कार हादसे वाली गाड़ी से आगे थी। बस की कार से टक्कर की जानकारी पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारात दोपहर करीब 3 बजे सीकर से नागौर के लिए निकली थी। हादसे की सूचना पर नागौर कलेक्टर सीताराम जाट, एडीएम सिटी श्योराम वर्मा, उपाधीक्षक धर्म पूनिया के अलावा विधायक चेतन डूडी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

लोक परिवहन सेवा की बस जिसने कार को टक्कर मारी।

लोक परिवहन सेवा की बस जिसने कार को टक्कर मारी।

मरने वालों में ये शामिल
हादसे में मोहम्मद शाहरुख (22) पुत्र असलम, सद्दाम (28) पुत्र हुकुमदीन, मोहम्मद तोहिद (15) पुत्र निजाम, मोहम्मद जुबेर (13) पुत्र शौकत, मोहम्मद राशिद (13) पुत्र शकील, आसिफ (30) पुत्र मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद समीर (22) की मौत हो गई। वहीं शाहरुख और आसिफ गंभीर घायल है।

मरने वालों में आसिफ अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह घर के बाहर ही किराना की दुकान करता था। इसके तीन बहनें, जिनमें 2 तो शादीशुदा, जबकि एक की शादी नहीं हुई है। आसिफ के तीन बेटे-बेटी है।

हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

हादसे के बाद नागौर के डीडवाना अस्पताल के बाहर लगी भीड़।

हादसे के बाद नागौर के डीडवाना अस्पताल के बाहर लगी भीड़।

कार में बच्चे भी सवार थे। अस्पताल में एक घायल बच्चे का इलाज करते डॉक्टर।

कार में बच्चे भी सवार थे। अस्पताल में एक घायल बच्चे का इलाज करते डॉक्टर।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए।

एक्सीडेंट के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।

एक्सीडेंट के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।

कार की छत का हिस्सा गाड़ी से अलग हो गया।

कार की छत का हिस्सा गाड़ी से अलग हो गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!