DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

किम जोंग उन को मारने की हो रही थी साजिश, CIA के रेडियोएक्टिव जहर से होनी थी हत्या, बड़ा खुलासा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

किम जोंग उन को मारने की हो रही थी साजिश, CIA के रेडियोएक्टिव जहर से होनी थी हत्या, बड़ा खुलासा

North Korea Kim Jong: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की हत्या से जुड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के मुताबिक किम जोंग उन को एक रेडियो एक्टिव जहर के जरिए मारना था। उत्तर कोरिया का दावा है कि इस काम का आदेश अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई एजेंट्स को दिया गया था।

हाइलाइट्स

  • किम जोंग उन की हत्या के साजिश का खुलासा हुआ है
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी एजेंट्स को यह काम सौंपा गया था
  • एक रेडियोएक्टिव जहर के जरिए हत्या की जानी थी
kim jong un

किम जोंग उन की हत्या की हो रही थी साजिश।

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया उन देशों में है जिसका बाकी दुनिया से कोई खास संपर्क नहीं है। यहां जाना और वहां से आना एक बेहद कड़ी प्रक्रिया है। इस बीच उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन को बायोकैमिकल युद्ध के जरिए मारने की साजिश का पहली बार खुलासा हुआ है। उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया के एजेंट्स पर यह आरोप लगाया है। उत्तर कोरिया का कहना है कि CIA की ओर से दिए गए रेडियोएक्टिव जहर के जरिए किम जोंग उन को मारने की कोशिश हुई।

किम और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2018 में मीटिंग से पहले सीआईए डायरेक्टर माइक पोम्पिओ ने प्योंगयांग में उत्तर कोरियाई नेता से गुप्त रूप से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में ही यह बात सामने आई थी। तब किम ने पोम्पिओ से मुलाकात के दौरान कहा, ‘मिस्टर डायरेक्टर, मैंने नहीं सोचा था कि आप आएंगे। मैं जानता हूं कि आप मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस पर पोम्पिओ ने मजाक में कहा, ‘मिस्टर, चेयरमैन मैं आपको अभी भी मारने की कोशिश कर रहा हूं।’

किम को मारने का था प्लान

 रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मजाक नहीं कर रहे थे। क्योंकि 2017 में किम जोंग उन की सत्ता को बदलने का एक प्लान एक्टिव था। अपहरणकर्ताओं और उत्तर कोरियाई शरणार्थियों के मानवाधिकारों के लिए नागरिक आयोग के सीईओ दोह ही-यून ने दक्षिण कोरिया से इस काम का नेतृत्व किया। दोह को साइबेरियाई शहर खाबरोवस्क में रूस की सीमा पार मौजूद साजिशकर्ता किम सियोंग इल के साथ मुलाकात करना था।

ऐसे बन रहा था प्लान

डेली बीस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोह ने कहा, ‘दो से तीन साल तक मेरी बातचीत किम सियोंग इल से होती रही, जिसका मकसद किम की सत्ता को उखाड़ फेंकना था।’ रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि साजिशकर्ताओं ने तख्तापलट की बात फैलाने के लिए USB स्टिक और मेमोरी कार्ड के वितरण की योजना बनाई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि किम को हटा दिया जाएगा और उसकी हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेओंग-इल को इस साजिश को रचने के लिए खतरों का भी पता था। इसे लेकर उन्होंने दोह से कहा, ‘क्रांति में हमेशा बलिदान होते हैं।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!