मां की अपील पर आतंकियों के सरेंडर का VIDEO:कुलगाम में एनकाउंटर से पहले पुलिस ने परिवार को बुलाया, हथियार डाल बाहर आए आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकियों ने मां-बाप के कहने पर सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। मामला हदीमपुर गांव का है। यहां सुरक्षाबलों को दो स्थानीय आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद जवानों ने उन्हें घेर लिया।एनकाउंटर से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, हालांकि वे नहीं माने। इसके बाद आतंकियों के मां-बाप को बुलाया गया। पहले मां और उसके बाद पिता से माइक पर हथियार डालने की अपील करवाई गई।
उन्हें सुरक्षाबलों ने भी कहा कि अगर वे हथियार डाल देते हैं तो उन्हें कुछ नहीं किया जाएगा। कुछ ही देर में दोनों आतंकियों ने सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों हाल ही में आतंकी संगठन के साथ जुड़े थे। सरेंडर के बाद आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताई पहचान
बुधवार सुबह कुलगाम के हादिगाम इलाके में पुलिस को दो आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को दोनों आतंकियों की पहचान बताई। पुलिस को बताया गया कि दोनों आतंकी लोकल ही हैं। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सरेंडर कराने का प्लान बनाया।
एसपी और सीओ ने दोनों आतंकियों में से एक के परिवार को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आतंकी की मां को माइक दिया तो उसने बेटे से हथियार छोड़कर अपनी जान बचाने को कहा। मां की मार्मिक अपील के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी ऐलान किया कि अगर वह हथियार डाल दें तो उनकी जान बख्श दी जाएगी। पुलिस और मां की बात सुनकर दोनों आतंकियों ने सरेंडर कर दिया।कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया- अगर हर माता-पिता अपने आतंकवादी बेटों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हैं, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। चाहे वे लाइव एनकाउंटर के दौरान फंस गए हों या आतंकवाद में शामिल हो गए हों, माता-पिता चाहें तो अपने बच्चों को सही रास्ते पर ला सकते हैं।
Add Comment