NATIONAL NEWS

कूडो एसोशिएशन ऑफ बीकानेर तथा पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा कूडो मार्शल आर्टिस्टों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 21.07.2022/ कूडो एसोशिएशन ऑफ बीकानेर तथा पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडेमी के द्वारा कूडो मार्शल आर्टिस्टों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के सभागार में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री नीरज के. पवन ( संभागीय आयुक्त) , श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ( अध्यक्ष, कूडो बीकानेर), श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ( व उपाध्यक्ष) टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सचिव सेंसई सोनिका सैन उपस्थित रहे। श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने संभागीय आयुक्त श्री नीरज के. पवन को पुष्प गुछ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सचिव सेंसई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडेमी के द्वारा 53 वा ‘प्रमोशन डे’ मनाया गया जिसमे 114 को कलर बेल्ट व 7 मार्शल आर्टिस्टों को ब्लैक बेल्ट दिया गया। इस अवसर पर कूडो मार्शल आर्ट का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया जिसमे स्टैंडिंग फाइट, ग्राउंड फाइट, वुमेन सेल्फ डिफेंस, नान चाकू तथा नैल बेड पर आइस ब्रेकिंग का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीरज के. पवन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में मार्शल आर्ट लड़कियों व महिलाओं के लिए अत्यावश्यक है अगर एक लड़की या महिला मार्शल आर्ट की जानकार है तो साथ मे रहने वाली दूसरी लड़किया खुद को सुरक्षित समझती है, बेड टच की स्थिति में सामने वाले को जबरदस्त सबक सिखा सकती है।


संस्था अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने संस्था की 22 वर्ष की उपलब्धिया बताते हुए कहा कि अब युवा वर्ग मार्शल आर्ट से सेल्फ डिफेंस सीखने के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने करियर को सरकारी नौकरी के लिए सुरक्षित कर सकते है संस्था युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 22 वर्षो से एक मिशन पर लगी हुई है।
टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खंडाला में आयोजित बेल्ट परीक्षा में बीकानेर के 7 मार्शल आर्टिस्टों तनिष्क सैन, सावित्री शर्मा, इस्नेहा गहलोत, विदुषी थानवी, मोहम्मद दानिश शेख, प्रवीण साध, मनीष शर्मा ने गहन प्रशिक्षण के पश्चात ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। आज ‘ प्रमोशन डे‘ के अवसर पर श्री नीरज के पवन,श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई, श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने 114 मार्शल आर्टिस्टों 37 येलो, 16 ऑरेंज, 22 ग्रीन, 13 ब्लू, 14 परपल 8 ब्राऊन 4 गोल्डन ब्राऊन के साथ 7 मार्शल आर्टिस्टों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया, कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!