केंद्र और ट्रकर्स बॉडी में हड़ताल खत्म करने पर सहमति:AIMTC ने हड़ताली ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की
देश के कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई। इसके साथ ही फल-सब्जी समेत अन्य जरूरी सामानों के दाम बढ़ गए।
केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के बीच मंगलवार को हड़ताल खत्म करने पर सहमति बन गई। इसके बाद सरकार की ओर से नई दिल्ली में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मीडिया से कहा- हमने आश्वासन दिया है कि हिट एंड रन का नया कानून AIMTC से चर्चा के बिना लागू नहीं किया जाएगा।
इस बैठक के बाद AIMTC और सरकार ने ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है।
ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से जुड़े अपडेट्स…
- मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप खाली हुए। चंडीगढ़ में शर्तों पर पेट्रोल-डीजल दिया गया।
- छत्तीसगढ़ में पुलिस की कस्टडी में पेट्रोल की सप्लाई किया गया। यूपी के मैनपुरी में प्रदर्शनकारी ड्राइवरों को हटाने पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
- बिहार के हाजीपुर, राजस्थान के अजमेर, मध्य प्रदेश के खरगोन में भी पुलिस और प्रदर्शकारियों में झड़प हुई।
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को 2 याचिकाओं पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि हड़ताल तुरंत खत्म करवाकर परिवहन बहाल करवाए।
PHOTOS में देखें हड़ताल का असर…
पंजाब के अमृतसर में लोग प्लास्टिक की बॉटल और कैन लेकर पेट्रोल लेने पहुंचे।
महाराष्ट्र के सोलापुर की मंडी में पड़ी प्याज की बोरियां, हड़ताल के कारण इनका ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो पाया।
महाराष्ट्र के ठाणे में कई पेट्रोल पंपों के बाहर नो पेट्रोल-डीजल के बोर्ड लग गए।
पंजाब के जालंधर में पंप पर नोटिस लगाता कर्मचारी, इसमें लिखा है स्टॉक न होने से पंप बंद रहेगा।
तेलंगाना के हैदराबाद में पंप के बाहर पेट्रोल के इंतजार में खड़ी गाड़ियों के कारण एक तरफ का रोड ब्लॉक हो गया।
भोपाल में बस और टैक्सी ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग की।
राजस्थान के अजमेर में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन और ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी।
यूपी के लखनऊ में बस बंद होने से यात्री परेशान दिखे।
जींद में बस और ऑटो ऑपरेटर्स सोमवार से हड़ताल पर हैं।
ट्रकों की हड़ताल का आम आदमी पर असर
इस हड़ताल का आम आदमी पर सीधा असर देखने को मिला। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की आवक नहीं हुई और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिला। वहीं, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रुकने की अफवाह के बाद पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
भारत में 95 लाख से ज्यादा ट्रक हर साल 100 अरब किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं। देश में 80 लाख से ज्यादा ट्रक ड्राइवर हैं, जो हर दिन जरूरत का सामान एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसपोर्ट करते हैं।
Add Comment