NATIONAL NEWS

केदारनाथ, बद्रीनाथ के बाद माणा की ट्रेकिंग के साथ कार्यक्रम संपन्न..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी व हिमालय परिवार के सदस्यों के दल ने उत्तराखंड व देश की सीमा पर स्थित देश के पहले गांव माणा की पदयात्रा पूरी कर कार्यक्रम संपन्न हुआ ।सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में 40 सदस्यीय दल ने पहले केदारनाथ की पदयात्रा पूरी करके बद्रीनाथ पहुंचे व दर्शन कर अगले दिन माणा की पदयात्रा पूरी कर रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में कर हरिद्वार के लिये रवाना हो गये । हिमालय परिवर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि दल के सदस्य हरिद्वार में विश्राम करेगा व 30 मई को बीकानेर पहुंचेगें।
दल में आरती यादव, अनामिका व्यास, आनंद शर्मा, आंचल मानवी, भुवनेश यादव, देवेश सोनी, धु्रवक, गंगा यादव, हितार्थ, जान्हवी सोनी, कविता यादव, लता शर्मा, मीनू सोनी, नीलू सोनी, नीलम जोशी, ओजस्वी बिस्सा, पवन जाखड़, प्रसून्न सोनी, प्रेमलता शर्मा, रचना चौधरी, राजेश जोशी, रोहिताश्व बिस्सा, शिवप्रकाश शर्मा, सुमन मारू, सुनिता महर्षि, तनुज शर्मा, वेदांश शर्मा, वीणा यादव, विजय मारू व विमला खत्री शामिल है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!