डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने खाजुवाला कस्बे में रोड शो कर मांगे वोट
खाजुवाला ।आज केन्द्रीय कानुन अर्जुन राम मेघवाल ने छतरगढ कस्बे में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल के लिए मांगे वोट केन्द्रीय कानुन मंत्री अर्जुन राम का छतरगढ में रोड शो में छतरगढ कस्बे बस स्टैंड मुख्य बाजार रावला रोड होते शिव मंडी तक पहुंचा रोड शो में भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा वरिष्ठ नेता हरिकिशन जोशी मण्डल अध्यक्ष राजु राइका राजु चौहान इन्द्रचन्द ओझा मुकेश शर्मा सहित प्रमुख भाजपा पदाधिकारी साथ रहे।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा भाजपा चुनाव में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विकास योजनाओं को लेकर है राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने पर खाजुवाला में विकास धरातल पर दिखेगा। खाजुवाला को रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है भारत माला योजना के तहत छतरगढ पुगल के विकास का आधार बना है
खाजुवाला विधानसभा से डॉ विश्वनाथ मेघवाल 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत रहे भाजपा की सरकार बनना तय है
यह के स्थानीय विधायक ने भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचा दिया अवैध जिप्सम खनन, भुमि आवंटन में भ्रष्टाचार, अवैध खनन के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा तक को नहीं छोड़ा भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया
भाजपा की डबल इंजन की सरकार बना कर भ्रष्टाचार से मुक्ति पा सकते हैं
इसके बाद भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल खाजुवाला कस्बे में रोड शो हुआ जिसमें हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए रोड सब्जी मंडी चमड़ियां बजार मिस्त्री मार्केट अस्पताल रोड कृषि मंडी रोड तक चला भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा भाजपा की सरकार बनना तय है खाजुवाला में पिछले पांच साल में जो अराजकता का माहौल रहा उसको दुर कर भाईचारा कायम करेंगे जिस प्रकार गरीब खोखे वालों को उजाड़ा है उनके लिए सरकार से जगह निश्चित कर पुनः बसायेंगे खाजुवाला नगरपालिका वार्डों में नाली निर्माण कर गलियों मे सीसी रोड बनवायेंगे
जिस प्रकार पिछले पांच सालों मे भ्रष्टाचार, अवैध खनन, वन विभाग में खनन हुआ इसकी जांच करवा कर दोषी लोगों को नहीं बक्सेगे।
जिस प्रकार मुस्लिम समाज राजपुत समाज जाट समाज चारण समाज सुथार समाज सेन व मेघवाल समाजों ने बैठक कर समर्थन किया उनको में तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
Add Comment