सोफिया स्कूल के बच्चों ने दिया भाईचारे व सद्भाव से रहने का संदेश, कैदियों को किया कंबल वितरण
बीकानेर, 19 दिसंबर। सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के 70 विद्यार्थियों द्वारा केन्द्रीय कारागृह में क्रिसमस डे का पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा केन्द्रीय कारागृह के मनोरंजन कक्ष में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा सभी कैदियों को आपसी भाईचारे और सद्भाव से रहने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रिंसिपल सिस्टर मेबल द्वारा कारागृह के कैदियों को विद्यार्थियों द्वारा लाए गए 500 कम्बल का वितरण किया गया। महिला बंदी सुधार गृह में महिला बंदियों एवं बच्चों के लिए कंबल व वस्त्र का वितरण भी किया गया।किया।कार्यक्रम के दौरान सिस्टर जोयस, सिस्टर दिव्या, राजश्री जैन, जतिन्द्र मेहता तथा केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के अधीक्षक आर. अनन्तेश्वर, कारापाल रामनिवास, कारापाल राजेश योगी, कार्यवाहक महामुख्य प्रहरी विजयपाल उपस्थित रहे।
Add Comment