बीकानेर। वर्तमान में बीकानेर में भयंकर तपती गर्मी से पीड़ित नागरिकों को निजात दिलवाने के लिए हर वर्ग अपनी और से पूर्णतया प्रयास कर रहा है वहीँ जिला प्रशासन की प्रेरणा भामाशाहों को जेल में बंद कैदियों के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था के लिए भी प्रेरित कर रही है | इसी कड़ी में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा भामाशाहों के सहयोग से केन्द्रीय कारागृह बींछवाल में 21 वाटर कूलर भेंट किये गये | सेवा प्रकल्प को हरी झंडी दिखाते हुए प्रभारी सचिव आइएएस नवीन जैन ने बताया कि इस तपती गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और पुण्य के काम में बीकानेर के भामाशाह सदेव अग्रणी रहे हैं | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह जेल के निरीक्षण के दौरान जेल में आवासित केदियों के लिए शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था ना होने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ से वाटर कूलर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था और आज केन्द्रीय कारागृह को भामाशाहों के जरिये वाटर कूलर उपलब्ध हो गये हैं | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव अपने सहयोगी भामाशाहों के बल पर नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी जिला प्रशासन के आग्रह पर ऐसे सेवा प्रकल्प के लिए तैयार रहेगा | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, श्याम सुंदर सोनी, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, पी सी गोयल, महावीर पुरोहित, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, अमित गोयल, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए |
Add Comment