NATIONAL NEWS

के.पी.एल. का समापन गोडू विजेता कोलायत उपविजेता, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया सम्मानित।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केंद्रीय मंत्री की घोषणा कोलायत में बनेगा स्वर्गीय हुकमाराम के नाम से स्टेडियम।

बीकानेर। कोलायत के पिंकू माली खेल मैदान में सात दिवस पहले शुरू हुई स्व. हुकमा राम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा कोलायत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून, संस्कृति, संसदीय कार्य मंत्री उपस्थित रहे। अतिथियों में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर, बाबा फक्कड़ नाथ, स्वामी अभयानंद सरस्वती बाबा, भाजपा देहात प्रभारी ओम सारस्वत, ए.सी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, क्रिकेट नेशनल कोच नवेन्दु त्यागी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, नोखा पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट के साथ मंत्री मेघवाल द्वारा विजेता टीम गोडू और उपविजेता टीम कोलायत को ट्रॉफी, स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेन ऑफ दा मैच, मेन ऑफ दा सीरीज, बेस्ट बॉलर के साथ सभी टीमों और सभी खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुमराम मेघवाल ने मंच के बोलते हुए कहा स्वर्गीय हुक्माराम मेघवाल कोलायत विधानसभा के कार्यकर्ता के साथ पूरी लोकसभा में प्रभाव रखते थे कोरोना जैसी महामारी में हमारे कार्यकर्ता जिंदगी से हार गए पर उनकी याद हमेशा हमारे साथ है इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए हुकमाराम मेघवाल के नाम से खेल मंत्रालय के सहयोग से क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की सभी ने इस अवसर पर तालियां बजाकर मंत्री जी का आभार जताया, ट्रस्ट के सरक्षक तेजराम मेघवाल ने बताया आज से सात दिन पहले शुरू हुए इस मुकाबले में 16 टीमों ने भाग लिया और इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से स्वर्गीय हुक्माराम मेघवाल को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया गया है जिसमे सर्व समाज ने सहयोग किया जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

आज के इस आयोजन में डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, श्याम सिंह हांडला,अशोक प्रजापत, किशन गोदारा,चंपालाल गेदर, पंकज अग्रवाल, मनीष सोनी, सुशील शर्मा, दीपक गहलोत, निशांत गौड़, महेंद्र ढाका, किशन डागा, विमल पारीक, विनीत पारीक, कोशल शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल, मोहन लाल ढाल महामंत्री, धर्मवीर गिरी , सवाई सिंह राजपुरोहित, सुरेश जी बिश्नोई विधानसभा विस्तारक कोलायत , खिया राम सैन,विनोद धवल ( पार्षद), जय राम ढाल,राजेंद्र रामावत, विकासहेतराम सियाग( पार्षद),जगदीश सोलंकी , प्रकाशबारूपाल,बजरंग सोखल( पार्षद),देवीलाल रणजीतपुरा मुरलीसैन,सुंदरलालकांटीया अर्जुनकड़वासरा, , एडवोकेट भुरा राम मेघवाल, चोरुरामखाखुसर , अमित रामावत, सुनिल डुकिया, मनीष मेघवाल, आशीष सोलंकी, गणेश सियाग , भंवरलाल सियाणा, रामचंद्र आचार्य, मुलाराम सुम्बरा , करण , प्रेम, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राजुराम , श्रवन चरण आदि रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!