बीकानेर।श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा आज रविवार को 568 वा लंगर लगाया गया। सर्दी को देखते हुए सत्संग भवन द्वारा लगातार दुध व हल्वे का वितरण किया जा रहा है। समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा, नरेश अग्रवाल, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी।
साथ ही शाखा बीकानेर द्वारा आज हिमांशी गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में कृष्ण सेवा संस्थान में कैंसर पीड़ित मरिजो एवं परिजनों को लड्डू, ब्रेड पकोड़ा एवं चाय की सेवा दी गई। गुरूजी द्वारा समिति की छोटी सदस्य हिमांशी को शुभाशीष प्रदान की गई। समिति के पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, हिमांशी, वैभव, वसंत किराडू व अन्य सदस्यों द्वारा द्वारा दी गई।
श्री गुरु अर्जुन दास जी महाराज द्वारा सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी। और सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा की सत्संग भवन द्वारा रविवार 7 जनवरी 2024 को सालानोत्सव एवं 569वा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9:00 से 12.00बजे तक राम नाम संकीर्तन व सत्संग और 12:15 से भंडारे का आयोजन प्रारंभ होगा और प्रभु इच्छा तक चलेगा। अतः आप सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। सालानोत्सव का लाइव टेलीकास्ट आरएम 14 चैनल पर किया जाएगा।
Add Comment