चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर बीकानेर का आधिकारिक लोकार्पण 15 अगस्त 2024 को राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री श्रीमान सुमित जी गोदारा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआl केबिनेट मंत्री श्रीमान सुमित जी गोदारा ने इस अवसर पर छात्रावास में नवनिर्मित आधुनिक रसोई, भोजन कक्ष और कंप्यूटर लाइब्रेरी का भी लोकार्पण कियाl इस अवसर पर मंत्री महोदय श्रीमान गोदाराजी ने याद दिलाया कि वे स्वयं आज मोलानिया गाँव से निकल कर इस मुकाम पर इसलिए पहुँच सके क्योंकि दो पीढ़ी पहले ही समाज ने उनके दादाजी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सहयोग कियाl मंत्री महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि परिवार, समाज और देश की तेजी से प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सहयोग करते हुए आगे बढ़ेंl उन्होंने चौधरी चरणसिंह शिक्षा और शिक्षण समिति के इस प्रयास और समाज के सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और जाट समाज के भारी संख्या में उपस्थित सम्मानित अतिथियों के समक्ष यह विश्वास दिलाया कि वे इस छात्रावास और इसमें रहने वाली कन्याओं की सफलता के लिए हर संभव सहायता करेंगेl मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन के बीच बारिश होने को एक बहुत ही अच्छा शगुन बताया और उन्होंने संबोधन जारी रखते हुए यह कहा कि उनको इस बारिश के साक्षी होने से इस पुनीत कार्य के परिणामस्वरूप समाज और देश के लिए अच्छे और मंगल परिणाम निकलने का पूर्ण विश्वास हो गया है l उन्होंने छात्रावास के प्रांगण में रहने वाली छात्राओं से पूरी लगन से मेहनत करने का आह्वान किया और उन्हें भी कहा कि वे उनको किसी भी जरूरत या मदद के लिए कह सकती हैं जिसको वे हल हालात में मदद करेंगेl
सचिव भरतकुमारजी ठोलिया ने अवगत करवाया है की 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएl ध्वजारोहण तीन दशक पूर्व इस छात्रावास के लिए नींव रखने वालों में से एक प्रसिद समाजसेवी श्री टीकुरामजी कस्वां और श्री बिशनारामजी सियाग के हाथों हुआl ध्वजारोहण के पश्चात छात्रावास की कन्याओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये इस भावना को प्रकट किया कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वे देश की प्रगति, सुरक्षा और सम्मान के लिए अपनी सम्पूर्ण ताकत से देश के साथ कदम ताल करेंगीl लोकार्पण समारोह के बाद अतिथियों को भोजन करवाया गया और सभी अतिथियों का आभार के माध्यम से चौधरी चरणसिंह शिक्षा एवं शिक्षण समिति ने कियाl जाट समाज के श्री श्रीचंद गोदारा एवं श्री पायलजी ने इस अवसर पर कंप्यूटर लाइब्रेरी के लिए इन्वर्टर एवं वातानुकूलक लगवाने की घोषणा कीl जाट समाज ने इस अवसर पर यह निर्णय भी लिया कि छात्रावास की छत पर सोलर पैनल लगा कर प्रधानमंत्री के अधिकाधिक उर्जा उत्पादन में सहयोग करने का लक्ष्य भी निर्धारित कियाl
स्वाधीनता दिवस एवं लोकार्पण कार्यक्रम में श्री मनफूल भादू, श्री भरत कुमार ठोलिया, श्री बिशनाराम सियाग, श्री चन्द्राराम आर्य, श्री मोहन कस्वां, श्री बीरबल मूंड, श्री मनोज कुड़ी, श्री शिव कुमार सिंवर, खिया राम चौधरी एवं डॉ मनीराम सहारण (उद्यमी एवं पूर्व वैज्ञानिक, भारत सरकार) उपस्थित रहे l
Add Comment